Home National बसपा प्रत्याशी बर्खास्त आईपीएस पंकज चौधरी को बड़ा झटका, निर्वाचन अधिकारी ने...

बसपा प्रत्याशी बर्खास्त आईपीएस पंकज चौधरी को बड़ा झटका, निर्वाचन अधिकारी ने खारिज किया नामांकन

492
0

बाड़मेर : बाड़मेर संसदीय क्षेत्र संख्या-17 से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी बर्खास्त आईपीएस पंकज चौधरी का नामांकन-फॉर्म जिला निर्वाचन अधिकारी बाड़मेर ने रिजेक्ट कर दिया है. नामांकन-पत्र खारिज करने के कारणों में कहा गया है कि पंकज चौधरी ने अपने नामांकन-पत्र के साथ इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया का चुनाव लड़ने का सर्टिफिकेट संलग्न नहीं किया है. नामांकन खारिज होने के बाद पंकज चौधरी पत्रकार वार्ता का आयोजन कर बीजेपी-कांग्रेस पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. पीसी में पंकज चौधरी ने कहा कि उन्होंने 1 अप्रैल को इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया के सामने व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अर्जी पेश करते हुए चुनाव लड़ने के लिए सर्टिफिकेट की मांग की थी. उसके बावजूद 10 दिन के पश्चात भी इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया इस मामले पर कोई निर्णय नहीं किया और न ही चुनाव लड़ने का प्रमाण-पत्र जारी किया.

पंकज ने कहा यह अन्याय है
पंकज ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी और कांग्रेस के दबाव में आकर उन्हें चुनाव लड़ने से रोकने के लिए सर्टिफिकेट जारी नहीं किया गया है. बकौल पंकज इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया कहता है कि जो व्यक्ति करप्शन और देशद्रोह के मामलों में बर्खास्त किया गया हो उसे चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं दी जाती है, जबकि उन्हें उनके पारिवारिक मामले में बर्खास्त किया गया है. फिर भी भारत निर्वाचन आयोग ने उन्हें न तो चुनाव लड़ने का सर्टिफिकेट दिया व न ही उनके मामले में कोई निर्णय पारित किया. यह उनके साथ अन्याय है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here