Home Politics आलाकमान के चहेते बनते जा रहे है किरोड़ी लाल मीणा ,मिल गई...

आलाकमान के चहेते बनते जा रहे है किरोड़ी लाल मीणा ,मिल गई है ये बड़ी जिम्मेदारी !

219
0
किरोड़ी लाल मीणा (धरना स्थल फोटो )

राज्यसभा सांसद और बीजेपी नेता किरोड़ी लाल मीणा का धरना लगातार छठवें दिन भी जारी रहा.आज मौसम में परिवर्तन भी देखने को मिला.देर रात से ही बारिश का दौर शुरु हो गया जो रिमझिम चलता रहा.लेकिन किरोड़ी लाल मीणा अपने समर्थकों के साथ बारिश में भी डटे रहे .वही अब किरोड़ी लाल मीणा के धरनें में नेताओं के पहुंचने का सिलसिला आज भी जारी रहा जो चलता रहा .संत महात्माओं के साथ आज वरिष्ठ पत्रकार और बीजेपी नेता किरोड़ी के समर्थन में पहुंचे.

किरोड़ी के धरने को मिल रहा समर्थन

किरोड़ी लाल मीणा के धरने में लगातार नेताओं का जमावड़ा देखा जा सकता है .आज छठवे दिन भी बीजेपी नेता अल्का सिंह,वरिष्ठ पत्रकार गोपाल शर्मा और हिंडोली के संत महामंडलेश्वर सच्चिदानंद गिरी महाराज और नैनवा पंचायत समिति के प्रधान पदम कुमार भी धरना स्थल पर पहुंचे.वही कल कांग्रेस के विधायक हरीश मीणा भी धरना स्थल पर पहुंचे और किरोड़ी लाल मीणा को समर्थन दिया

राज्यसभा सांसद अपनी मांगों पर अड़े

बीजेपी के राज्यसभा सांसद अपनी मांगों को लेकर धरना स्थल पर डटे है.उनका कहना है कि सरकार जब तक उनकी मांग नहीं मान जाती तब तक वो धरनास्थल से उठने वाले नही है .वही चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार हमारे इस प्रदर्शन से भी नहीं चेती तो आगामी रणनीति के लिए हम तैयार बैठे है .आपको बता दे राज्यसभा सांसद लगातार सरकार को चेतावनी दे रहे है और युवाओं के हित में फैसले लेने की मांग कर रहे है

सांसद को मिली बड़ी जिम्मेदारी

सांसद किरोड़ी लाल मीणा अब आलाकमान के भी चेहेते बनते जा रहे है .इसी के चलते सरकार के खिलाफ माहौल बनाए रखने पर आलाकमान ने भी मीणा पर विश्वास जताया और बड़ी जिम्मेदारी दी है .4 फरवरी को पीएम मोदी दौसा के दौरे पर रहेंगे तो इसी के चलते आलाकमान ने पीएम मोदी की जनसभा से संबंधित सारी जिम्मेदारी किरोड़ी लाल मीणा को दी है .अब सांसद का कहना है कि हम धरने स्थल पर डटे रहेंगे और पीएम मोदी के जनसभा की भी तैयारी जोरों से करेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here