Home Crime जयपुर में दलित शिक्षिका पर पेट्रोल डालकर जलाया जिंदा, मौजूद किसी भी...

जयपुर में दलित शिक्षिका पर पेट्रोल डालकर जलाया जिंदा, मौजूद किसी भी व्यक्ति ने नहीं की सहायता

342
0

द एंगल

जयपुर.

जयपुर से एक दर्दनाक घटना सामने आया है। रुपयों का लेनदेन विवाद में दलित शिक्षिका पर पैट्रोल डालकर उसे जिंदा जला दिया गया। पीड़िता बचाव के लिए चीख पुकार मचाती रही लेकिन वहां मौजूद किसी भी व्यक्ति ने उसकी सहायता नहीं की। वहीं पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन अस्पताल ले जाने के कुछ देर बाद ही पीड़िता ने दम तोड़ दिया। वहीं आरोपी की तलाश अभी भी जारी है।

दलित शिक्षिका से रुपयों का लेनदेन विवाद

आपको बता दें की यह दर्दनाक घटना राजस्थान की राजधानी जयपुर के जमवारामगढ़ में स्थित रायसर थाना क्षेत्र का है। एक ही परिवार के दो पक्षो के बीच रुपयों के मामले में लंबे समय से विवाद चल रहा था। इसी विवाद के चलते दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ था। और दलित शिक्षिका को जान से मारने की धमकियां भी दी गई थी। इस घटना में रायसर पुलिस की भूमिका भी संदिग्ध है।

बताया जा रहा है कि दस अगस्त को विवाद ज्यादा बढ़ गया। वहीं दूसरे पक्ष ने बीच सड़क पर दलित शिक्षिका जब वे बच्चो के साथ लौट रही थी तब उस पर पैट्रोल डाल दिया और जान से मारने की धमकियां देने लगे। इस दौरान उनमें से एक ने माचिस की जलती तीली महिला पर फेंक दी। दलित शिक्षिका को जयपुर के एसएमएस अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया। लेकिन करीब अस्सी फीसदी से अधिक महिला झुलस चुकी थी। अस्पताल ले जाने के कुछ देर के बाद ही महिला ने दम तोड़ दिया।

परिवार ने लगाया पुलिस पर लापरवाही बरतने के आरोप

पुलिस पर लापरवाही बरतने के आरोप और कार्रवाई नहीं करने के आरोपों को लेकर 12 अगस्त को पीड़ित परिवार डीजीपी से भी मिला था। डीजीपी ने जल्द कार्रवाई का भरोसा दिलाया था। लेकिन ऐसा नहीं हो सका और पीड़ित अनिता ने एसएमएस अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद फिलहाल पुलिस अधिकारी जानकारी से बच रहे हैं। इस घटना के बाद अब आरोपी फरार हैं। साथ ही पुलिस ने आरोपी की तलाश जारी कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here