Home National मिशन बंगाल पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, जनता को पार्टी...

मिशन बंगाल पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, जनता को पार्टी से जोड़ने के लिए एक मुठ्ठी चावल अभियान की हुई शुरुआत

375
0

द एंगल
बंगाल।
बंगाल में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव करीब आते जा रहें है, बीजेपी पश्चिम बंगाल मे सक्रिय होती जा रही है। एक महीने के बाद फिर बीजेपी पश्चिम बंगाल के दौरे पर निकल पड़ी है। पश्चिम बंगाल के बर्ध्दमान मे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक मुट्ठी चावल अभियान की भी शुरुआत की। इस अभियान के तहत बीजेपी ने लगभग 70 लाख किसानों से जुड़ने का लक्ष्य रखा है।

नड्डा ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि यहा आकर बहुत प्रसन्नता महसूस हुई। साथ ही यह भी कह कि गुरु देव रविंद्र नाथ टैगोर ने यहा देश को नई दृष्टि दी। और लोगो को बताया कि मै उस मंदिर मे भी गया था, जिस जगह पर चैतन्य महाप्रभु ने दीक्षा ली थी।

24 जनवरी तक चलेगा एक मुठ्ठी चावल अभियान

इस अभियान के तहत जेपी नड्डा किसानों के एक मुट्ठी चावल लेंगे और ये कार्यक्रम 24 जनवरी तक चलेगा। किसानों से लिए चावल से भारतीय जनता पार्टी 25-30 जनवरी तक कम्यूनिटी किचन चलाएगी। इसमें किसानों और गरीबों को खाना दिया जाएगा।

बंगाल मे बीजेपी का आना तय -जेपी नड्डा

उन्होंने लोगो का आभार जताते हुए कहा कि आप लोगो की भीड़ ने बता दिया कि इस बार बंगाल मे बीजेपी का आना तय है। साथ्ज्ञ ही बंगाल की जनता की तालियों की गड़गड़ाहट बता रही है की ममता सरकार का जाना तय है और बीजेपी का स्वागत करने के लिए बंगाल की जनता तैयार है।

जे पी नड्डा का 9 किमी का रोड शो

आपको बता दें की बीजेपी पूरे राज्य मे ऐसी 40 सभा करेगी। जिसकी शुरुआत आज जेपी नड्डा कर चुके है। नड्डा पिछले महीने भी पश्चिम बंगाल के दौरे पर गए थे, जिस दौरान उन पर हमला भी हुआ था। जिसका आरोप ज्डब् के समर्थकों पर लगाया था। जिसके कारण बंगाल की सियासत गरमा गई थी। आपको बता दें की उसी दौरान नड्डा कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। वही आज जेपी नड्डा ने पश्चिम बंगाल मे 9 किमी का रोड शो भी किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here