Home International बांग्लादेश की राजधानी में भीषण हादसा, आग लगने से 52 लोगों की...

बांग्लादेश की राजधानी में भीषण हादसा, आग लगने से 52 लोगों की मौत, 50 झुलसे

766
0

The Angle
ढाका।
बांग्लादेश की राजधानी ढाका में एक भीषण हादसा हो गया जिसमें करीब 52 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार ढाका के नारायणगंज के रूपगंज में आज एक जूस फैक्ट्री में आग लग गई। हादसे में करीब 52 लोगों की जलकर मौत हो गई वहीं 50 लोग झुलस गए है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।

आग बुझाने में जुटी दमकल की 18 गाड़ियां

बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में आग इमारत के भूतल से लगी और रसायन और प्लास्टिक की बोतलों की वजह से फैल गई। जिससे इतना बड़ा हादसा हो गया। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की करीब 18 गाड़ियां लगी हुई है। हादसे के बाद कई लोग लापता भी हो गए जिनको उनके परिजन तलाश रहे है। वहीं जिला प्रशासन ने घटना की जांच के लिए पांच सदस्यीयी जांच समिति का गठन किया है।

वहीं हादसे में बचाए गए श्रमिकों और रिश्तेदारों ने आरोप लगाया कि आग लगने के समय कारखाने का मुख्य द्वार और केवल निकास द्वार बंद था। उन्होंने यह भी दावा किया कि इमारत में आग से सुरक्षा के कोई उचित उपाय नहीं थे। नारायणगंज जिला अग्निशमन सेवा के उप निदेशक अब्दुल्ला अल अरेफिन ने कहा कि आग पर पूरी तरह से काबू पाने में कुछ समय लगेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here