Home Crime मण्डार SHO अशोक सिंह को 4 लाख रुपए की रिश्वत लेते ACB...

मण्डार SHO अशोक सिंह को 4 लाख रुपए की रिश्वत लेते ACB की टीम ने किया गिरफ्तार

302
0
symbolic image

द एंगल

जयपुर.

जालोर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने सिरोही में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। मण्डार थानाधिकारी अशोक सिंह चारण को 4 लाख रुपए की रिश्वत लेते एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया है।

ACB ने मण्डार हाईवे पर स्थित एक ढाबे पर ट्रैप की कार्रवाई को दिया अंजाम

बाताया जा रहा है कि जालोर एसीबी ने सिरोही में आज बड़ी कार्रवाई करते हुए मण्डार थानाधिकारी अशोक सिंह की दलाली करते एडवोकेट अभिमन्यु सिंह को रंगों हाथों पकड़ा है। एसीबी की टीम ने मण्डार हाईवे पर स्थित एक ढाबे पर ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने आरोपी से 4 लाख रुपए बरामद किए है।

एसीबी कर रही पूरी मामले की जांच

यह कार्रवाई जालोर एसीबी अधिकारी मनोहर सिंह के नेतृत्व में की गई। एडवोकेट ने एक परिवादी से  मण्डार थाने में दर्ज एक दुष्कर्म के मामले को कमजोर करने के एवज में यह रिश्वत मांगी थी। एसीबी मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है। अशोक सिंह चारण ने दुष्कर्म के एक मामले में 10 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। उसके बाद 5 लाख में सौदा तय किया गया. एक लाख रुपए मंगलवार रात को दिया और बुधवार को रेवदर के पास एक होटल में 4 लाख रुपए देने के दौरान दलाल को रंगे हाथो पकड़ा। परिवादी और थानाधिकारी के बीच सौदा तय करवाने वाले दलाल को भी गिरफ्तार किया गया है। एसीबी ने आरोपी के कब्जे से चार लाख रुपए बरामद किए। वहीं एसीबी ने  मण्डार से थानाधिकारी अशोक सिंह को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। एसीबी फिलहाल पूरे मामले की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here