Home National अखिलेश यादव के बाद अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भी कोरोना पाॅजिटिव,...

अखिलेश यादव के बाद अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भी कोरोना पाॅजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

408
0
Yogi Adityanath, Chief Minister of Uttar Pradesh (File Image)

The Angle
लखनऊ।
अखिलेश यादव के बाद अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भी कोरोना पाॅजिटिव हो गए है। इस बात की जानकारी सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर दी है। सीएम ने लिखा की शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने कोरोना की जांच कराई और मेरी रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। मै सेल्फ आइसोलेशन में हूं और चिकित्सकों के परामर्श का पूरा पालन कर रहा हूं। सभी कार्य वर्चुअली संपादित कर रहा हूं। सीएम ने आगे लिखा की प्रदेश सरकार की सभी गतिविधियां सामान्य रूप से संचालित हो रही है। इस बीच जो लोग मेरे संपर्क में आए है वह अपनी जांच अवश्य करा लें और एहतियात बरतें।

उत्तर प्रदेश में तेजी से बढ़ रहा कोरोना का संक्रमण

बताया जा रहा है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ उनके कई अधिकारी भी संक्रमण की चपेट में आ गए है। प्रदेश में हर दिन करीब एक फीसदी की दर से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। संक्रमण की दर 8.23 फीसदी पहुंच गई। प्रदेश में मंगलवार को 18021 कोरोना मरीज मिले हैं, जबकि 85 की मौत हुई। 3474 को डिस्चार्ज भी किया गया है। इस तरह प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 95980 पहुंच गई है।

सीएम गहलोत ने की स्वास्थ्य लाभ की कामना

वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सीएम योगी के स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

योगी सरकार ने लिए अहम फैसले

प्रदेश में तेजी से बढ़ती कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद को देखते हुए योगी सरकार ने अहम फैसला लिया है। यूपी में अब कोविड के उपचार के लिए एमबीबीएस के छात्रों को भी कोविड ड्यूटी में लगाया जाएगा। एमबीबीएस के चौथे और पांचवे वर्ष के छात्रों को कोविड ड्यूटी पर तैनात किया जाएगा। एमबीबीएस के छात्रों को कोविड ड्यूटी में लगाने का फैसला इनकी परीक्षा को निरस्त करने के बाद लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here