Home International Health एशिया के बाद अब यूरोपीय देशों में पैर पसार रहा है कोरोना

एशिया के बाद अब यूरोपीय देशों में पैर पसार रहा है कोरोना

इस देश में दहाई में पहुंची मरने वालों की संख्या !

396
0

द एंगल।

नई दिल्ली।

कोरोना वायरस धीरे-धीरे दुनिया के सभी देशों को अपनी जद में लेता जा रहा है। अब तक ये वायरस दुनिया के 134 देशों तक अपने पैर पसार चुका है। अब कोरोना वायरस से स्पेन में हालात बिगडडती जा र 24 घंटों में स्पेन में हालात सबसे ज्यादा खराब हुए हैं। यहां रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के करीब 2 हजार नए मामलों की पुष्टि की गई है, जबकि 100 से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। की मौत हुई है। यूरोपीय देशों में इटली के बाद स्पेन कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित देश बन गया है।

स्पेन में 7 हजार के पार पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा

स्पेन की ओर से जारी नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक देश में संक्रमितों की संख्या 7 हजार के पार पहुंच चुकी है, इनमें से 288 लोगों की मौत हो चुकी है। हालात की गंभीरता को देखते हुए सरकार ने पूरे देश में लगभग बंदी लागू कर दी है। लोगों के काम पर जाने, दवा या सामान खरीदने के अलावा घर से बाहर निकलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

पाकिस्तान में पांव पसार रहा कोरोना

पाकिस्तान में रविवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 5 नए मामले सामने आने के बाद यहां कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 53 हो गई है। इससे पहले पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (पीआईएमएस) के स्वास्थ्य केंद्र के प्रवक्ता वसीम ख्वाजा ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा था कि हाल ही में इस्लामाबाद आई एक अमेरिकी महिला के जांच में संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। उन्होंने आगे कहा कि मरीज की हालत गंभीर है और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। कराची में 5 नए मामलों की पुष्टि के बाद अकेले सिंध प्रांत में बीमारी से संक्रमित व्यक्तियों का आंकड़ा बढ़कर 22 हो गया है। प्रांतीय सरकार ने एहतियातन सभी शैक्षणिक संस्थानों को 30 मई तक के लिए बंद करने के आदेश दिए हैं।

कजाखस्तान में कोरोना को लेकर आपातकाल

कजाखस्तान के राष्ट्रपति ने कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए शनिवार को देशव्यापी आपातकाल की घोषणा की, जिससे यात्रा और व्यापारिक गतिविधियों और अधिक सीमित हो गई है। कजाखस्तान में इस समय कोविड-19 के केवल आठ मामले सामने आये है।

श्रीलंका में कोरोना वायरस के चलते आज अवकाश

श्रीलंका सरकार ने आज देश में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। देश में कोरोना वायरस मामलों की संख्या बढ़कर 10 होने के बाद रविवार को यह ऐलान किया गया। पूरे देश में वायरस के प्रसार को रोकने के लिए 16 मार्च को अवकाश घोषित किया गया है। इस दौरान सभी व्यवसाय, दुकानों को बंद रखने के साथ ही लोगों से घरों के अंदर ही रहने की अपील भी की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here