Home National बांसवाड़ा और भीलवाड़ा के बाद अब जयपुर की जनता की नब्ज टटोलेंगे...

बांसवाड़ा और भीलवाड़ा के बाद अब जयपुर की जनता की नब्ज टटोलेंगे पीएम मोदी, ये है कार्यक्रम

59
0
बांसवाड़ा और भीलवाड़ा के बाद अब जयपुर की जनता की नब्ज टटोलेंगे पीएम मोदी, ये है कार्यक्रम (फाइल इमेज)

The Angle

जयपुर।

राजस्थान में चुनावी साल शुरू होने के साथ ही सियासी हलचल तेज हो गई है। पीएम मोदी कुछ-कुछ दिनों के अंतराल पर अब तक 2 बार राजस्थान दौरे पर आ चुके हैं और अब वे एक बार फिर से राजस्थानवासियों से संवाद करने के लिए तैयार हैं। दरअसल पीएम मोदी कल जयपुर के चित्रकूट स्टेडियम में होने वाले जयपुर महाखेल के फाइनल मुकाबले के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ेंगे। इस दौरान प्रदेश बीजेपी के नेता और कार्यकर्ताओं के साथ ही खिलाड़ी और आमजन भी मौजूद रहेंगे। जयपुर ग्रामीण से भाजपा के लोकसभा सांसद राज्यवर्धन राठौड़ ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

राज्यवर्धन राठौड़ करवा रहे आयोजन, विजेताओं को मिलेंगे नकद पुरस्कार

जयपुर महाखेल के आयोजक सांसद राठौड़ ने बताया कि जयपुर महाखेल के तहत जयपुर ग्रामीण लोकसभा की कोटपूतली, बानसूर, जमवारामगढ़, झोटवाड़ा, विराट नगर, आमेर, शाहपुरा और फुलेरा विधानसभा क्षेत्र के 32 खेल मैदानों पर 512 पुरुष और 128 महिला टीमें हिस्सा लेंगी। इनमें 6 हजार से ज्यादा खिलाड़ी शामिल हुए हैं। राठौड़ ने बताया कि महिला और पुरुष टीमों के प्रत्येक विधानसभा में विजेता रहने वाली टीमों को 21 हजार रुपए, रनरअप टीमों के लिए 11 हजार रुपए, वहीं लोकसभा स्तर पर महिला और पुरुष विजेता टीमों को 51 हजार रुपए, रनरअप टीम को 31 हजार रुपए की पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही राजस्थान कबड्डी फैडरेशन की ओर से जयपुर महाखेल के 20 सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि वे भविष्य में भारत और राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर सकें।

पीएम मोदी वर्चुअली जुड़ेंगे कार्यक्रम से, सियासी चर्चाएं तेज

बता दें सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ की ओर से 15 जनवरी से जयपुर लोकसभा क्षेत्र में महाखेल की शुरुआत की गई थी। इसमें 630 टीमों ने हिस्सा लिया। वहीं पीएम मोदी के इस आयोजन से वर्चुअली जुड़ने को लेकर भी सियासी चर्चा शुरू हो गई है। माना जा रहा है कि इस तरह के कार्यक्रमों के जरिए पीएम मोदी राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों की जनता की नब्ज टटोलने का काम कर रहे हैं, ताकि चुनाव के समय उनका ये होमवर्क काम आ सके और प्रदेश में फिर से भाजपा की सरकार की वापसी करवाई जा सके।

Previous articleसरकार को याद आई पिछले कार्यकाल की योजना, अब गरीबों को किराए पर मिलेंगे सस्ते फ्लैट्स
Next articleसतीश पूनिया को मंजूर नहीं किरोड़ी लाल मीणा की ‘लीडरशिप’ !, नहीं निभाया अपना वादा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here