Home Politics राजेंद्र गुढ़ा के बाद अब वाजिब अली को हुई मंत्रियों के बर्ताव...

राजेंद्र गुढ़ा के बाद अब वाजिब अली को हुई मंत्रियों के बर्ताव से परेशानी

400
0
वाजिब अली, विधायक, नगर (भरतपुर)

The Angle
जयपुर।
राज्यमंत्री राजेंद्र गुढ़ा के बाद अब मंत्रियों के बर्ताव को लेकर बसपा से कांग्रेस में आए विधायक वाजिब अली को भी परेशानी हुई है। वाजिब अली का कहना है की प्रदेश के कुछ मंत्रियों के विभागों में काम नहीं हो रहे है। उनसे मिलना भी मुश्किल हो गया है। कुछ मंत्रियों का रवैया तो ऐसा हो गया है जैसे वो जिंदगीभर के लिए मंत्री बनाए गए हो। इसी के साथ उन्होने कहा कि सरकार रिपीट करने के लिए खाली मुख्यमंत्री की मेहनत ही नही हम सबको बराबर मेहनत करने की जरूरत है। हम तो इसके लिए कोशिश भी कर रहे है लेकिन जो नहीं कर रहे है उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

नहीं मिल पा रहे है ऊर्दू के टीचर्स- वाजिब अली

इसी के साथ वाजिब अली ने कहा कि अभी तो शिक्षा विभाग बहुत बड़ी समस्या है, हमारे यहां उर्दू के टीचर पद क्रिएट करने के लिए मैं पिछले 3 साल से लड़ाई लड़ रहा हूं, लेकिन पद क्रिएट नहीं हो रहे, मुख्यमंत्री ने बजट में भी घोषणा की थी कि जहां 10 बच्चे या 20 बच्चे पढ़ते हैं वहां उनको उर्दू मिलेगी, लेकिन वो नहीं हो पा रहा हैं। उन्होने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता और उनके परिवार के लोगों ने सरकार को वोट किाय है। बड़ी मेहनत से सरकार बनाई है, वो आज उम्मीद रखते हैं कि सरकार से उन्हें कुछ राहत प्रदान हो, वो नहीं हो पाती।

मदरसों के लिए पिछले एक साल से नहीं हुआ काम

उन्होने कहा कि निश्चित तौर पर जिन लोगों ने सरकार बनाई है, अल्पसंख्यक की मैं बात करूं तो मदरसा बोर्ड का 25 करोड़ रुपया, पिछले साल एक रुपया खर्च नहीं हुआ, अल्पसंख्यक वर्ग ने 99 पर्सेंट इस सरकार को वोट दिए हैं, उसके बाद कोई काम उनके लिए होने के लिए राजी नहीं हैं, मदरसा पैरा टीचर्स बेचारे धरने पर बैठे रहे सालों-साल और अब तक संघर्ष कर रहे हैं, हमारा वादा था कि उनको नियमितीकरण करेंगे, हम उनको राहत नहीं दे पाए। तो निश्चित तौर पर एक बहुत बड़ी समस्याएं हैं, अगर वक्त रहते हमने इन्हें एड्रेस नहीं किया, तो बहुत बड़ा खामियाजा पूरी सरकार को भुगतना पड़ेगा, मैं साफ शब्दों में कहना चाहूंगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here