Home Politics उपचुनाव प्रचार में ताकत झोंकने के बाद अब बूथ मैनेजमेंट पर कांग्रेस...

उपचुनाव प्रचार में ताकत झोंकने के बाद अब बूथ मैनेजमेंट पर कांग्रेस का फोकस

500
0

The Angle

जयपुर।

प्रदेश में 3 सीटों सहाड़ा, राजसमंद और सुजानगढ़ में उपचुनाव कल होने वाले मतदान से पहले कांग्रेस ने बूथ मैनेजमेंट को लेकर बेहद खास रणनीति बनाई है। पोलिंग बूथ मैनेजमेंट पर मंथन को लेकर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पीसीसी में कांग्रेस कंट्रोल रूम में तैनात नेताओं के साथ चर्चा कर रहे हैं। इसके साथ ही डोटासरा तीनों सीटों पर आज चुनावी फीडबैक को लेकर भी मंथन करेंगे।

हर बूथ पर 10-10 कार्यकर्ताओं को किया तैनात

सूत्रों की मानें तो प्रदेश कांग्रेस ने एक रणनीति के तहत तीनों ही विधानसभा क्षेत्रों में सभी बूथों पर 10-10 कार्यकर्ताओं को तैनात किया है। जिन-जिन कार्यकर्ताओं की ड्यूटी पोलिंग बूथ पर लगाई गई है, वे सभी मतदान वाले दिन लगातार प्रदेश कांग्रेस कंट्रोल रूम के संपर्क में रहेंगे और मतदान पर पल-पल की अपडेट कांग्रेस कंट्रोल रूम को देते रहेंगे।

किसी भी बूथ पर गड़बड़ी की आशंका होने पर तुरंत देनी होगी सूचना

इसके अलावा पोलिंग बूथ पर तैनात रहने वाले कार्यकर्ताओं को पीसीसी की ओर से ये निर्देश भी जारी किए गए हैं कि किसी भी बूथ पर किसी भी तरह की गड़बड़ी की आशंका होते ही तुरंत चुनाव अधिकारियों और प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय को जानकारी दें, ताकि संबंधित अधिकारियों से तुरंत बात की जा सके।

डोटासरा सभी प्रभारी मंत्रियों से उपचुनाव को लेकर लेंगे फीडबैक

वहीं प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद डोटासरा आज तीनों सीटों सहाड़ा, राजसमंद और सुजानगढ़ में चुनाव प्रभारी रहे नेताओं से जमीनी फीडबैक लेंगे। बता दें सहाड़ा विधानसभा सीट की कमान चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा और खेल मंत्री अशोक चांदना संभाल रहे हैं, जबकि राजसमंद सीट का जिम्मा सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना और खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया के पास है। वहीं सुजानगढ़ सीट को जिताने का दारोमदार उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी और पीसीसी चीफ डोटासरा के कंधों पर है।

डोर-टू-डोर कैंपेन के जरिए मतदान की अपील कर रहे प्रत्याशी

उपचुनाव वाली तीनों सीटों पर कल शाम 6 बजे चुनाव प्रचार थमने के बाद अब सभी प्रत्याशी डोर टू डोर कैंपेन के जरिए मतदाताओं से समर्थन करने की अपील करने में जुटे हुए हैं। हालांकि इस दौरान प्रत्याशियों को कोरोना गाइडलाइन की भी सख्ती से पालना करनी पड़ रही है। इस दौरान प्रत्याशियों के साथ केवल 5 लोगों को ही जाने की परमिशन दी गई है। वहीं प्रत्याशी और उनके साथी डोर-टू-डोर कैंपेन के दौरान मतदाताओं के गले लगकर या पैर छूकर-हाथ मिलाकर वोट के लिए अपील नहीं कर सकेंगे।

सुबह 7 से शाम 6 बजे तक होगा मतदान, कोरोना संक्रमित आखिरी घंटे में डाल सकेंगे अपना वोट

गौरतलब है कि तीनों ही सीटों पर कल सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे। मतदान में 7 लाख 43 हजार 802 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 3 लाख 80 हजार 192 पुरुष और 3 लाख 63 हजार 610 महिला मतदाता हैं। पोलिंग बूथों पर भी कोरोना गाइडलाइन्स की सख्ती से पालना करवाई जाएगी। मतदान केंद्र पर सभी को मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करना अनिवार्य होगा। वहीं कोरोना संक्रमित मतदाता मतदान के आखिरी घंटे में पीपीई किट पहनकर वोट कर सकेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here