Home National बरसों बाद ब्राडगेज पर दौड़ी सीकर-रींगस-जयपुर रेल, लोगों ने बांटी मिठाइयां

बरसों बाद ब्राडगेज पर दौड़ी सीकर-रींगस-जयपुर रेल, लोगों ने बांटी मिठाइयां

525
0

दा एंगल।
जयपुर।
रींगस-जयपुर रेलमार्ग पर ब्राडगेज काम के चलते बंद पड़ा था। इस रेल गाड़ी के बंद होने से आमजन को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पौने तीन साल बाद रींगस से जयपुर के लिए डीएमयू रवाना हुई।

रींगस-जयपुर ट्रेन को देखने के लिए हजारों लोग स्टेशन पर पहुंचे। रींगस स्टेशन पर प्रतिनिधियों ने चालक-सहायक लोको पायलट का माला पहनाकर स्वागत किया। रींगस-जयपुर ट्रेन को दिल्ली से रेलमंत्री पीयूष गोयल और रींगस से सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

समारोह की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष हरिशंकर निठारवाल ने की। इस दौरान वहां डीआरएम मंजूषा जैन, एडीआरएम आरएस मीना, सीनियर डीसीएम डॉ राकेश कुमार, सीपीआरओ अभय शर्मा मौजूद रहे। ट्रेन से पहले दिन 250 यात्रियों ने सफर किया। ट्रेन रींगस से शाम 5 बजकर 30 मिनट पर रवाना हुई और साढ़े सात बजे जयपुर पहुंची।

 

रींगस-जयपुर ट्रेन सप्ताह में छह दिन होगी संचालित

रींगस-जयपुर ट्रेन जयपुर-सीकर के बीच संचालित होगी। रविवार को छोड़कर सभी दिन चलेगी। ट्रेन में 10 कोच होंगे। जिनमें आठ कोच सामान्य यात्रियों के लिए होंगे। पॉवर कार के आधे हिस्से में एक ओर महिलाओं और एक और दिव्यांग यात्रियों के लिए कोच रिजर्व होगा।

ग्रामीणों ने गार्ड और ड्राइवर को पहनाई माला

रींगस से जयपुर के बीच स्टेशनों पर ग्रामीणों ने गार्ड और ड्राइवर का माला और साफा पहनाकर स्वागत किया। लोगों ने इस रेल के शुरू होने पर खुशी जताई है। वहीं जयपुर से भी बड़ी संख्या में नौकरीपेशा लोग नियमित रूप से चाैमूं, रींगस, पलसाना, रानोली, श्रीमाधोपुर और पलसाना जाते हैं. उनके लिए पहले ट्रेन ही सबसे बड़ा साधन थी, लेकिन ब्रॉडगेज के कार्य के कारण यह बंद हो गई थी।

 

ट्रेन से लोगों को काफी राहत

रींगस-जयपुर ट्रेन फिर से शुरू होने के कारण उन्हें काफी राहत मिली है।  पहले दिन रेल संख्या 09652 रींगस से शुरू होकर वाया छोटा गुढ़ा, गोविंदगढ़ मलिकपुर, लोहरवाड़ा, चाैमूं-सामोद, भट्टों की गली, नींदड़ बेनाड़ और ढेहर का बालाजी होते हुए जयपुर पहुंची।

रविवार को डेमू रेल का ट्रायल किया गया जो कि सफल रहा था। ट्रेन में सफर कर रहे सांसद सुमेधानंद का भी लोगों ने स्वागत किया। इस दौरान संघर्ष समिति के सदस्यों ने सांसद को ज्ञापन देकर सीकर में खड़ी सभी ट्रेनों को नियमित रींगस व अजमेर तक चलाने की मांग भी रखी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here