Home National राहुल गांधी के निशाने पर एक बार फिर केंद्र सरकार, ट्वीट कर...

राहुल गांधी के निशाने पर एक बार फिर केंद्र सरकार, ट्वीट कर कहा-मोदी देश को बर्बाद कर रहे

598
0

दा एंगल।
नई दिल्ली।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी मोदी सरकार पर किसी भी प्रकार से वार करने से नहीं चूकते हैं। चीन मुद्दा हो या अर्थव्यवस्था को लेकर राहुल गांधी के निशाने पर हमेशा मोदी सरकार रहती है। भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर राहुल गांधी ने बैंकर्स और अर्थशास्त्रियों से भी बातचीत की थी। वहीं ट्वीट और वीडियो जारी कर सरकार पर निशाना साधा कि सरकार की गलत नीतियों की वजह से लोगों की नौकरी जा रही हैं। सरकार कोरोना वायरस को रोकने में बिल्कुल नाकाम रही है।

राहुल गांधी के निशाने पर केंद्र सरकार

उन्होंने ट्वीट किया कि नौकरी छीन ली, जमा पूंजी हड़प ली, बीमारी भी फैलने से नहीं रोक पाए। मगर वो शानदार झूठे सपने दिखाते हैं। वहीं एक बार फिर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया है। राहुल ने ट्वीट कर कहा कि मोदी देश को बर्बाद कर रहे हैं। नोटबंदी, जीएसटी, कोरोना महामारी में दुर्व्यवस्था, अर्थव्यवस्था और रोजगार का सत्यानाश। उनकी पूंजीवादी मीडिया ने एक मायाजाल रचा है। ये भ्रम जल्द ही टूटेगा।

राफेल को लेकर पूछे प्रश्न

इससे पहले, राहुल गांधी ने राफेल विमानों के भारत आने पर भारतीय वायुसेना को बधाई दी थी। साथ ही विमानों की खरीद को लेकर सरकार से सवाल पूछे थे। उन्होंने ट्वीट कर पूछा था, राफेल विमान के लिए आईएएफ को बधाई। लेकिन क्या सरकार इन सवालों के जवाब देगी। प्रत्येक विमान की कीमत 526 करोड़ की बजाए 1670 करोड़ क्यों दी गई? 126 की बजाए सिर्फ 36 विमान ही क्यों खरीदे? एचएएल की बजाए दिवालिया अनिल अंबानी को 30 हजार करोड़ का कांट्रैक्ट क्यों दिया गया।

वहीं इससे पहले राहुल गांधी ने लद्दाख में चीनी घुसपैठ को लेकर मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा था कि सच्चाई को छिपाना और चीन को भारतीय भूमि पर कब्जा करने की अनुमति देना राष्ट्रविरोधी है, जबकि लोगों का ध्यान इस ओर खींचना देशभक्ति है।

राहुल गांधी ने कहा था, यह बहुत स्पष्ट है कि चीनी हमारे क्षेत्र में प्रवेश कर चुके हैं। यह चीज मुझे परेशान करती है। यह मेरे खून को खौला देता है कि कोई अन्य देश हमारे क्षेत्र में कैसे आ सकते हैं? अब यदि आप एक राजनेता के रूप में चाहते हैं कि मैं चुप रहूं और अपने लोगों से झूठ बोलूं, ये मैं नहीं कर सकता. मैं पूरी तरह आश्वस्त हूं क्योंकि मैंने सैटेलाइन तस्वीरें देखी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here