Home Politics AICC के राजस्थान प्रदेश प्रभारी अजय माकन 4 दिवसीय दौरे पर आएंगे...

AICC के राजस्थान प्रदेश प्रभारी अजय माकन 4 दिवसीय दौरे पर आएंगे जयपुर

767
0

द एंगल।

जयपुर।

राजस्थान कांग्रेस के लिए बनाई गई तीन सदस्यीय कमेटी के सदस्य और राजस्थान के AICC के प्रभारी महासचिव अजय माकन के प्रदेश दौरे को लेकर अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई है। कल माकन के शनिवार या रविवार को चार दिवसीय यात्रा पर जयपुर आने की खबर थी, लेकिन अब कहा जा रहा है कि माकन कल गुरुवार को जयपुर आ सकते हैं।

माकन के रविवार को आ सकते हैं जयपुर

वहीं पीसीसी से जुड़े सूत्रों ने भी प्रभारी माकन के कल जयपुर आने की जानकारी दी है। जानकारी के मुताबिक वे 28 अगस्त को अजमेर और 29 अगस्त को कोटा जाकर वहां भी पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। लेकिन अब माकन से जुड़े अधिकृत सूत्रों ने खुलासा करते हुए बताया है कि माकन रविवार सुबह जयपुर पहुंचेंगे। हालांकि यह भी कहा गया है कि ऐनवक्त पर इस कार्यक्रम में अभी और बदलाव हो सकता है।

जयपुर सहित प्रदेश के सभी संभाग मुख्यालय का दौरा करेंगे

इससे पहले पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि अजय माकन राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के सभी संभाग मुख्यालय का दौरा करेंगे। इस दौरान संभाग मुख्यालय और जिला स्तर पर कार्यकर्ताओं नेताओं से संवाद करेंगे, उनके सुझाव लेंगे। इसके साथ ही सरकार के कामकाज को लेकर भी फीडबैक लिया जाएगा। कार्यकर्ताओं नेताओं से मिले फीडबैक के आधार पर तैयार रिपोर्ट से ही प्रदेश की कार्यकारिणी का गठन होगा।

सोनिया गांधी ने कमेटी को जिम्मेदारी सौंपी

बता दें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच उभरे मतभेदों पर सुनवाई करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 3 सदस्यीय कमेटी को जिम्मेदारी सौंपी है। इस कमेटी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, कांग्रेस संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल और प्रदेश प्रभारी अजय माकन को शामिल किया गया है। कांग्रेस आलाकमान ने कमेटी को पूरे विवाद की जल्द सुनवाई कर इसका पटाक्षेप करने के लिए कहा है। माना जा रहा है कि कमेटी एक महीने में ही सुनवाई पूरी कर आलाकमान को अपनी रिपोर्ट सौंप देगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here