कर्नाटक चुनावों के परिणाम अपने पक्ष में आने के बाद कांग्रेस एक्टिव मूड में आ गई है .अब अन्य राज्यों में होने वाले चुनावों के लिए कांग्रेस ने कमर कसनी शुरु कर दी है .वही तेलंगाना,छत्तीसगढ़,मध्यप्रदेश और राजस्थान में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर 26 मई को एक बैठक भी बुलाई गई है .और इस बैठक की अध्यक्ष खुद मल्लिकार्जुन खड़गे करेंगे.साथ ही चारों राज्यों के तमाम कांग्रेस नेता इस बैठक में शामिल होंगे ,ऐसे भी कयास लगाए जा रहे है.
कांग्रेस की बैठक में राजस्थान से भी पहुंचेगे नेता
पार्टी की इस बैठक में राजस्थान से तमाम बड़े नेता भी मौजूद रहेंगे.जिनमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत,गोविंद सिंह डोटासरा, प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और तीनों सह प्रभारी अमृता धवन, काजी निजामुद्दीन और वीरेंद्र सिंह राठौड़ समेत प्रमुख नेता शामिल होंगे. बैठक में सचिन पायलट भी शामिल हो सकते हैं.वही आज बैठक के सिलसिले में प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा दिल्ली भी पहुंचे और एआईसीसी के कार्यालय में पवन बंसल से मिलने के बाद मीडिया से रुबरु हुए.
कांग्रेस प्रभारी रंधावा ने पायलट को लेकर दिया बयान
सुखजिंदर सिंह रंधावा ने यहा मीडिया से बात करते हुए पायलट के शामिल होने के मसले पर बड़ा बयान दिया है .उन्होंने कहा कि पायलट भी कांग्रेस के नेता है वो भी शामिल हो सकते है.ऐसे में उन्हें भी मीटिंग में बुलाया जा सकता है .लेकिन रंधावा ने ये भी कहा कि जिनकों मीटिंग में बुलाया जा रहा है उन्हें लेटर भी भेजा जाएगा.और जब राजस्थान के घटनाक्रम को लेकर पूछा गया कि मीटिंग में उस पर भी चर्चा होगी तो उन्होने साफ इंकार किया और कहा कि केवल चुनावी रणनीति पर चर्चा होगी.
पायलट को जवाब गहलोत ही देंगे-रंधावा
.वही सचिन पायलट के अल्टीमेटम को लेकर रंधावा ने कहा कि पायलट ने सीएम से कहा है तो इसका जवाब भी वो ही देंगे.अगर कांग्रेस की बात आएगी,तो मैं इसका जवाब दूंगा.रंधावा ने यहा कहा कि पायलट ने तो अल्टीमेटम सरकार को दिया है .पार्टी को अल्टीमेटम नही दिया.अगर पार्टी को वो अल्टीमेटम देते तो उसके लिए मैं जवाब देने के लिए तैयार था.लेकिन अब इसका जवाब सीएम गहलोत ही देंगे