Home International AMERICA TIME के कवर पेज पर PM मोदी को कहा बंटवारा करने...

AMERICA TIME के कवर पेज पर PM मोदी को कहा बंटवारा करने वाला

494
0

अमेरिका: दुनिया भर में मशहूर अमेरिकी मैगजीन ‘पत्रिका टाइम’ ने अपने नए संस्करण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कवर पेज पर तस्वीर छापी है। हालांकि इस तस्वीर के साथ पत्रिका ने जो टाइटल लिखा है उसपर विवाद हो सकता है। पत्रिका ने पूछा है- “क्या दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र मोदी सरकार को आने वाले और पांच साल सहन कर सकता है?” पत्रिका ने अपने कवर पेज पर ‘इंडियाज डिवाइडर इन चीफ’ (‘India’s Divider In Chief’) शीर्षक से मोदी की एक इलस्ट्रेटेड तस्वीर लगाई है। शीर्षक का अर्थ है- ‘भारत को प्रमुख रूप से बांटने वाला।’

टाइम पत्रिका के एशिया संस्करण ने लोकसभा चुनाव 2019 और पिछले पांच सालों के दौरान मोदी सरकार के कामकाज पर विस्तृत खबर प्रकाशित की है। हालांकि यह पत्रिका अभी बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है। मोदी पर कवर स्टोरी वाला यह अंक 20 मई 2019 को जारी होगा। लोकसभा चुनाव 2019 के आख़िरी चरण का मतदान 19 मई को है और चुनाव के नतीजे 23 मई को आएंगे।

नरेंद्र मोदी पर केंद्रित इस कवर स्टोरी को पत्रकार आतिश तासीर ने लिखा है। इससे पहले टाइम पत्रिका ने साल 2012 फिर 2015 में अपने कवर पेज पर जगह दी थी। वहीं साल 2014, 2015 और 2017 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में शामिल किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here