Home National हैदराबाद में अमित शाह का चुनावी प्रचार, टीआरएस और ओवैसी पर जमकर...

हैदराबाद में अमित शाह का चुनावी प्रचार, टीआरएस और ओवैसी पर जमकर साधा निशाना

572
0

हैदराबाद में आज निकाय चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज हैदराबाद दौरे पर है। शाह ने यहां पहुंच कर सबसे पहले भाग्य लक्ष्मी मंदिर में पूजा अर्चना की उसके बाद सिंकदराबाद में रोड शो किया। इस दौरान कई लोग भारत माता की जय के नारे लगाते हुए नजर आए। अमित शाह ने आज यहां प्रेस काॅन्फ्रेंस कर समर्थन के लिए जनता को धन्यवाद कहा और बीजेपी की जीत का भरोसा दिलाया और कहा की बीजेपी हैदराबाद निकाय चुनाव में बहुमत हासिल करेगी। हैदराबाद का अगला मेयर बीजेपी का ही होगा।

शाह ने राजनीतिक पार्टियों में परिवारवाद पर साधा निशाना

हैदराबाद को निजाम कल्चर से मुक्त करेंगे। हैदराबाद की जनता बदलाव चाहती है। शाह ने कहा की एक बार हमारी पार्टी पर विष्वास कर के देखिए, हम सारे अवैध निर्माण हटाकर पानी की निकासी सुचारू करेंगे। हम जो कहते है, वो ही करते है। हैदराबाद को मिनी इंडिया बनाएंगे। हम हैदराबाद को भ्रष्टाचार से पारदर्शिता की ओर ले जाना चाहते है। प्रेस काॅन्फ्रेंस में अमित शाह ने मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव से पूछा की आपके एक लाख घरों के वादे का क्या हुआ? 10 हजार करोड की एक योजना टीआरएस लेकर आई थी, उसका क्या हुआ? सिटीजन चार्टर का वादा किया था, उसका क्या हुआ? आपने अब तक कुछ नहीं किया। मोदी जी यहां आयुष्मान योजना लाए ताकी गरीबों को साल में 5 लाख रूप्ये तक का मुफ्त इलाज मिल सके लेकिन आपने इसे हैदराबाद में लागू नहीं होने दिया।

तेलंगाना के मुख्यमंत्री की जनता से अपील

वहीं तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने शहरवासियों से भावनात्मक अपील की है। मुख्यमंत्री ने जनता से कहा की शहर को विभाजनकारी ताकतों से बचाएं। दिग्गजों की टीम को प्रचार करने शहर में भेजा है। कुछ विभाजनकारी ताकतें हैदराबाद में घुसने का प्रयास कर रही है और यहां विनाश करना चाहती है। क्या हम लोग ऐसा करने देंगे? क्या हम अपनी शांति खोने जा रहे है? गौरतलब है की ग्रेटर हैदराबाद नगरपालिका परिषद के लिए चुनाव 1 दिसंबर को होने है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here