Home Entertainment मेक्सिको की एंड्रिया मेजा ने 69वां मिस यूनिवर्स का ताज किया अपने...

मेक्सिको की एंड्रिया मेजा ने 69वां मिस यूनिवर्स का ताज किया अपने नाम, भारत की एडलाइन कैस्टेलिनों ने टाॅप 4 में बनाई जगह

589
0
Andria Meza, 69th Miss Universe

The Angle
मुंबई।
मेक्सिको की एंड्रिया मेजा ने 69वां मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम कर लिया है। इस प्रतिष्ठित खिताब के लिए एंड्रिया को दुनिया भर की 73 दूसरी खूबसूरत महिलाओं के साथ प्रतिस्पर्धा करनी पड़ी, जिनमें से मिस इंडिया एडलाइन कैस्टेलिनो को भी एक मजबूत दावेदार माना जा रहा था। कैस्टेलिनो ने मिस ब्राजील, मिस पेरू और मिस डोमिनिकन रिपब्लिक के साथ टॉप 5 में जगह बनाई थी।

माॅडल के साथ साथ साॅफ्टवेयर इंजिनियर भी है एंड्रिया

पेषे से एंड्रिया साॅफ्टवेयर इंजिनियर है। 26 साल की एंड्रिया ने 2017 में चिहुआहुआ की ऑटोनोमस यूनिवर्सिटी से सॉफ्टवेयर इंजीनियर की डिग्री ली। एंड्रिया इससे पहले मिस मेक्सिको का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं। एंड्रिया पहली कंटेस्टेंट थीं जिन्होंने टॉप पांच में जगह बनाई। उनसे पूछा गया कि कैसे वह ब्यूटी स्टैंडर्ड को बदल सकती हैं। इस पर उन्होंने कहा कि हम बतौर एक समाज और रूढ़ीवादी धारणा को बदल रहे हैं।

दिल से दमकती है सुंदरता- मेजा

एंड्रिया ने कहा, आजकल, सुंदरता इसी पर नहीं निर्धारित होती कि आप कैसे दिखते हैं। जो आपके दिल में है सुंदरता उसी से दमकती है। कभी किसी को ये मत कहे कि आपका कोई महत्व नहीं हैं। मेजा जेंडर वायलेंस को लेकर काफी मुखर रही हैं। वो चिहुआहुआ टूरिज्म की एंबेसडर हैं। 2020 में उन्होंने मैक्सिकन यूनिवर्सल 2020 का ताज जीता था. इसके अलावा वो मिस मैक्सिको 2017 बनीं।

इस सवाल के जवाब से मिला मिस यूनिवर्स का ताज

जब एंड्रिया से प्रतियोगिता में पूछा गया कि वह अगर अपने देश की लीडर होती तो इस कोरोना महामारी से कैसे मुकाबला करती तो उन्होंने कहा- इस कोरोना महामारी से लड़ने का कोई सही तरीका नहीं है। अगर मैं देश की लीडर होती तो मैंने लॉकडाउन किया होता, क्योंकि सब कुछ इतना बढ़ा नहीं होता और बहुत सारे लोगों की जान नहीं गई होती। हमे अपने देश के लोगों की देखभाल करनी होगी इसलिए उनका शुरू से ही ध्यान रखती।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here