Home International ब्रिटेन के सियासी घमासान के बीच भारतवंशी ऋषि सुनक का ऐलान, कहा-...

ब्रिटेन के सियासी घमासान के बीच भारतवंशी ऋषि सुनक का ऐलान, कहा- अगला प्रधानमंत्री बनने के लिए तैयार हूं

323
0
भारतीय मूल के ब्रिटिश सांसद ऋषि सुनक ने प्रधानमंत्री का चुनाव लड़ने का किया ऐलान (फाइल इमेज)

The Angle

लंदन।

ब्रिटेन में सियासी घमासान मचा हुआ है। इस बीच भारतीय मूल के ब्रिटिश सांसद ऋषि सुनक ने दोबारा प्रधानमंत्री चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने ट्वीट किया- यूके एक महान देश है, लेकिन हम बड़े आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं। इसलिए मैं कंजरवेटिव पार्टी का नेता और अगला प्रधानमंत्री बनने के लिए तैयार हूं। मैं देश की अर्थव्यवस्था ठीक करना चाहता हूं, पार्टी को एकजुट करना चाहता हूं। बता दें कि 20 अक्टूबर को लिज ट्रस ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। ट्रस सुनक को हराकर ही देश की प्रधानमंत्री बनी थीं।

ऋषि सुनक ने जुलाई में वित्त मंत्री के पद से दे दिया था इस्तीफा

इससे पहले ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और उनकी सरकार में वित्त मंत्री रह चुके ऋषि सुनक ने बीती देर रात आमने-सामने बातचीत की। सुनक ने जुलाई में वित्त मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद उनके और बोरिस जॉनसन के बीच कड़वाहट आ गई थी। उसके बाद यह उनकी पहली निजी बातचीत मानी जा रही है। वहीं मीडिया इस मुलाकात को ‘सीक्रेट समिट’ बता रहा है क्योंकि इस बैठक के बारे में बेहद करीबियों के अलावा किसी को जानकारी नहीं थी। इस बैठक की अहम वजह भी है- दोनों नेताओं का नामांकन। लिज ट्रस की सरकार गिरने के बाद सुनक और जॉनसन कंजरवेटिव पार्टी के लीडर और प्रधानमंत्री पद के तगड़े दावेदार माने जा रहे हैं। हालांकि दोनों में फिलहाल आधिकारिक तौर पर नामांकन नहीं भरा है। ऐसा माना जा रहा है कि सुनक और जॉनसन ने नामांकन को लेकर ही चर्चा की।

फिलहाल 3 सांसदों के नाम प्रमुख दावेदार के रूप में आ रहे सामने

28 अक्टूबर को फिर होने वाले चुनावों में 3 सांसदों के नाम प्रमुख दावेदारों के रूप में सामने आए हैं। इनमें सुनक के पास 128 टोरी सांसदों का सार्वजनिक समर्थन है, जबकि जॉनसन के पास 53 और कैबिनेट सदस्य पेनी मोर्डंट के पास 23 सांसदों का समर्थन है। ट्रस से पिछले मुकाबले में सुनक ने कंजरवेटिंग पार्टी के स्थायी सदस्यों की वोटिंग से बड़ा सबक लिया है। वे इस बार मुकाबले को पार्टी सदस्यों की वोटिंग तक नहीं ले जाना चाहते हैं। सांसदों की वोटिंग में सुनक आगे रहे थे। पार्टी सदस्यों की वोटिंग में सुनक को 60,399 और ट्रस को 81,326 वोट मिले थे। सुनक खुद के 100 सांसद और प्रतिद्वंद्वी के 100 से कम रखने की रणनीति में हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here