Home Business डेयरी बूथ के लिए 23 दिसंबर तक किए जा सकेंगे आवेदन, महिलाओं-विशेष...

डेयरी बूथ के लिए 23 दिसंबर तक किए जा सकेंगे आवेदन, महिलाओं-विशेष योग्यजन को मिलेगा आरक्षण

1032
0
डेयरी बूथ आवंटन के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 23 दिसंबर

The Angle

जयपुर।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट भाषण में घोषणा की थी कि उनकी सरकार की प्रदेश में 5 हजार नए डेयरी बूथ खोलने की योजना है। इसके जरिए बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का भी सृजन हो सकेगा, जिससे उन्हें आर्थिक संबल मिलेगा। इसी के तहत जयपुर नगर निगम हैरिटेज क्षेत्र में डेयरी बूथ के लिए जोन वाइज जगह चिन्हित कर ली गई हैं। नगर निगम हैरिटेज के पांच जोन कार्यालय क्षेत्र में स्थित 139 स्थान डेयरी बूथ लगाने के लिए चिन्हित किए गए हैं। आवेदक 23 दिसंबर तक अपना आवेदन जमा करवा सकते हैं।

जयपुर नगर निगम हेरिटेज की साइट पर अपलोड की गई है आवेदन से जुड़ी जानकारी

नगर निगम जयपुर हेरिटेज के आयुक्त अवधेश मीणा ने बताया कि निगम क्षेत्र के पांच जोन कार्यालय क्षेत्र के 139 स्थानों को डेयरी बूथ के लिए चिन्हित किया गया है। नगर निगम हैरिटेज में जोनवार डेयरी बूथ आवंटन के लिए चिन्हित स्थलों की सूची, आवेदन प्रपत्र का प्रारूप, दस्तावेज सूची आदि की जानकारी नगर निगम जयपुर हैरिटेज की वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दी गई है। इसके अलावा हैरिटेज क्षेत्र के सभी जोन कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर इसकी जानकारी उपलब्ध कराई गई है।

डेयरी बूथ आवंटन के लिए एक परिवार से एक आवेदन ही किया जाएगा स्वीकार

हेरिटेज निगम आयुक्त ने बताया कि आवेदन की अंतिम तिथि 23 दिसंबर है। आवंटन में बेरोजगार और भूतपूर्व सैनिकों को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके अलावा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बूथ आवंटन में 30 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। साथ ही विशेष योग्यजन के लिए भी 5 फीसदी आरक्षण तय किया गया है। आवेदन फॉर्म में नवीन चिन्हित स्थलों में से कोई तीन स्थल प्राथमिकता क्रम में भरने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही एक परिवार से केवल एक आवेदन ही स्वीकार किया जा सकेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here