Home National Article-370 पर सुप्रीम कोर्ट ने पूछा-क्या UN बदलाव रोक सकता है?

Article-370 पर सुप्रीम कोर्ट ने पूछा-क्या UN बदलाव रोक सकता है?

381
0

दा एंगल।

नई दिल्ली।

जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त किए जाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में तुरंत सुनवाई से इनकार कर दिया है। जस्टिस एनवी रमन्ना की अगुवाई वाली बेंच के सामने मामले का उल्लेख करते हुए उसे तत्काल सूचीबद्ध करने के लिए किया गया है।

इस दौरान सर्वोच्च अदालत ने संयुक्त राष्ट्र से जुड़ा एक सवाल भी पूछा। कोर्ट ने पूछा कि क्या संयुक्त राष्ट्र (यूएन) हमारे संविधान में किए गए बदलाव पर रोक लगा सकता है। याचिका दायर करने वाले वकील एमएल शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट से अपील की थी कि उनकी याचिका को 12 या 13 अगस्त को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया जाए। जिस पर पीठ ने शर्मा से कहा कि इस याचिका पर सुनवाई उचित समय पर होगी। फिलहाल इस मामले में सुनवाई की तारीख तय नहीं हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here