Home Crime नेता प्रतिपक्ष बनते ही राजेंद्र राठौड़ ने संभाला मोर्चा, गहलोत सरकार को...

नेता प्रतिपक्ष बनते ही राजेंद्र राठौड़ ने संभाला मोर्चा, गहलोत सरकार को पेपर लीक, धारा 144 सहित कई मुद्दों पर घेरा

228
0
नेता प्रतिपक्ष बनते ही राजेंद्र राठौड़ ने संभाला मोर्चा, गहलोत सरकार के पेपर लीक, धारा 144 सहित कई मुद्दों पर घेरा

The Angle

जयपुर।

प्रदेश में राज्य सरकार की ओर से कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से धारा 144 लगाने के आदेश जारी किए गए थे। इसे लेकर प्रमुख विपक्षी दल भाजपा ने गहलोत सरकार को आड़े हाथों लिया। नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि सरकार ने एक बार फिर हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर अपनी संकीर्ण मानसिकता का परिचय दिया है। वोट की फसल काटने के लिए प्रदेश को सांप्रदायिकता की भट्ठी में झोंक दिया। वहीं प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि जनता सब देख रही है। अब वह दिन दूर नहीं जब इस तुष्टिकरण की राजनीति करने वाली सरकार को जनता उखाड़ फेंकेगी।

राजेंद्र राठौड़ बोले- सरकार ने धारा 144 लगाकर अपनी संकीर्ण मानसिकता का परिचय दिया

राठौड़ ने कहा कि हनुमान जन्मोत्सव का शुभ अवसर है, लेकिन दुर्भाग्यवश इस मौके पर एक बार फिर प्रदेश की गहलोत सरकार ने अपनी संकीर्ण मानसिकता का परिचय दिया है और धारा 144 लगाई है। इतना ही नहीं, जुलूस में डीजे बजाने पर भी पाबंदी लगाई है। हनुमान जी के गुणगान पर जो सरकार पाबंदी लगा रही है, उस सरकार का दहन भी वही करेगा जो हनुमान जी को अपने मन में संजोए रखता है। राठौड़ ने कहा कि आने वाला समय हम सबके लिए संकल्प है।

पेपर लीक पर बोले- सरकार की पिक एंड चूज की पॉलिसी से खुद को ठगा महसूस कर रहा युवा

वहीं अजमेर एमडीएस यूनिवर्सिटी का फिजिक्स और बॉटनी का पेपर लीक होने के मामले पर राठौड़ ने कहा कि प्रदेश में पेपर लीक होना एक परिपाटी बन गया है। 18 महीने में 16 पेपर लीक पहले हुए। नौजवानों ने 400 करोड़ रुपए सिर्फ परीक्षा शुल्क के रूप में दिया। नौजवानों के साथ जो कुठाराघात सरकार कर रही है, उसे अब प्रदेश का युवा समझ चुका है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इस सरकार एंटी-चीटिंग बिल लेकर आई। विपक्ष के नाते हमने भी सरकार के इस बिल का सर्थन किया, लेकिन उस एंटी-चीटिंग बिल के प्रावधानों के अनुसार अब गहलोत सरकार पिक एंड चूज कर रही है। इससे आज का युवा खुद को ठगा-सा महसूस कर रहा है। प्रदेश में आईपीसी नहीं, बल्कि जीपीएस यानी गहलोत पैनल कोर्ट चल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here