Home National लद्दाख में शहीद हुए जवानों पर बोले असदुद्दीन ओवैसी, बदला लें सरकार,...

लद्दाख में शहीद हुए जवानों पर बोले असदुद्दीन ओवैसी, बदला लें सरकार, बलिदान व्यर्थ ना जाए

354
0

दा एंगल।
हैदराबाद।
भारत और चीन के बीच हुई वार्ता का कोई लाभ नहीं हुआ। दोनों देशों के बीच लद्दाख में तनाव बढता ही जा रहा है। भारत और चीन के बीच लद्दाख में जारी विवाद के बीच गलवान घाटी में हुई ताजा झड़प में भारतीय सेना के एक अधिकारी समेत कुल तीन जवान शहीद हो गए हैं। हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा है कि सरकार इसका बदला ले और शहीदों का बलिदान व्यर्थ ना जाए। ओवैसी के अलावा भी तमाम विपक्षी नेताओं ने इस घटना की निंदा की है और शहीदों को श्रद्धांजलि दी है।

असदुद्दीन ओवैसी ने किया ट्वीट

ऑल इंडिया मजलिस.ए.इत्तेहादुल मुसलिमीन चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट करके कहा कि आज गलवान घाटी में चीन ने जिन तीन बहादुर जवानों को मार डालाए भारत उनके साथ खड़ा है। मैं कर्नल और दो वीर सिपाहियों के परिवार के लिए प्रार्थना करता हूं। सरकार को इन हत्याओं का बदला लेना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि इस शहीदों का बलिदान व्यर्थ ना जाए।

कमजोर हुए तो आक्रामक होगा चीन

वहीं. लद्दाख में जवानों की शहादत पर पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट करके कहा कि भारत सरकार के लिए यह सख्त रवैया अपनाने का समय है। हमारी तरफ से कमजोरी का एक भी संकेत चीन की प्रतिक्रिया को आक्रामक बनाता जाएगा। पूरे देश के साथ.साथ मैं भी वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देता हूं। देश आपके शोक में आपके साथ खड़ा है। लद्दाख की गलवान घाटी में सोमवार रात चीनी सैनिकों के साथ हिंसक टकराव के दौरान भारतीय सेना का एक अधिकारी और तीन जवान शहीद हो गए।

भारत और चीन की सेना के वरिष्ठ अधिकारी लद्दाख में तनाव कम करने के लिये बैठक कर रहे हैं। बीते पांच हफ्तों से गलवान घाटी में बड़ी संख्या में भारतीय और चीनी सैनिक आमने.सामने खड़े थे। यह घटना भारतीय सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे के उस बयान के कुछ दिन बाद हुई हैए जिसमें उन्होंने कहा था कि दोनों देशों के सैनिक गलवान घाटी से पीछे हट रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here