Home Politics आज फिर से शुरू हुई विधानसभा की कार्यवाही, बेरोजगारी से जुड़े सवाल...

आज फिर से शुरू हुई विधानसभा की कार्यवाही, बेरोजगारी से जुड़े सवाल का मंत्री चांदना ने ये दिया जवाब

471
0
राजस्थान विधानसभा के दौरान आसन पर मौजूद विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी

The Angle

जयपुर।

राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही आज फिर से शुरू हो गई। प्रश्नकाल के साथ सदन की कार्यवाही शुरू हुई। इस दौरान विधायकों ने सरकार से कृषि, खनिज, सहकारिता, परिवहन, अल्पसंख्यक मामलात, महिला एवं बाल विकास और खेल एवं युवा मामले से जुड़े सवाल पूछे।

प्रश्नकाल के दौरान उठा प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान बेरोजगार हुए लोगों का मुद्दा

विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान प्रदेश में लॉकडाउन के कारण बेरोजगार हुए लोगों को फिर से रोजगार देने को लेकर सवाल पूछा गया। इसका जवाब देते हुए विभाग के मंत्री अशोक चांदना ने बताया कि सरकार की ओर से राज्य कौशल पोर्टल का निर्माण किया गया है। इसके तहत ऐसे बेरोजगार हुए लोगों को फिर से रोजगार देने के लिए प्रदेशभर में शिविरों का आयोजन किया गया था। हालांकि बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर सहित प्रदेश के कुछ शहरों में एक भी शिविर का आयोजन नहीं हो सका। इस पर चिंता जताते हुए मंत्री चांदना ने कहा कि भविष्य में ऐसा नहीं हो, ये सुनिश्चित करने के प्रयास विभाग की ओर से किए जाएंगे। इसके अलावा प्रश्नकाल में पशु अनुसंधान केंद्र डग में छात्रावास निर्माण का मामला क्षेत्रीय विधायक कालू राम ने सवाल किया। इस पर जवाब देते हुए कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने मामले में उचित कार्रवाई करवाने की बात कही।

बीएसी की पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 18 मार्च तक चलेगा सदन, 9 बिल होंगे पेश

जानकारी के मुताबिक बीएसी की बैठक में पूर्व में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विधानसभा की कार्यवाही 17 और 18 सितंबर को भी जारी रहेगी। इन दो दिनों में सरकार की ओर से करीब 9 बिल चर्चा और पारित करवाने के लिए सदन के पटल पर रखे जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here