Home Sports BCCI दफ्तर में रोजाना आते है सैकड़ो फ़ोन, लड़कियां करती है इस...

BCCI दफ्तर में रोजाना आते है सैकड़ो फ़ोन, लड़कियां करती है इस खिलाड़ी के लिए फ़ोन

476
0
खिलाड़ी

द एंगल।

नई दिल्ली।

BCCI के ऑफिस में हर दिन करीबन सौ लोगो के रोज कॉल आते है। और सभी की अलग अलग फरमाइशें होती है। कोई पाकिस्तान के खिलाफ आग उगलता है तो कोई अपने पसंदीदा खिलाड़ी से बात करना चाहता है। इस बात का खुलासा उन्होंने किया है जिन्होंने 15 सालों तक बीसीसीआई दफ्तर में बतौर रिसेप्शनिस्ट काम किया है और अभी हालही में नौकरी छोड़ी है। बर्नार्ड फर्नांडीस ने 15 साल तक BCCI के दफ्तर में रिसेप्शनिस्ट काम किया था।

धोनी को रिटायर ना करने की सलाह

मीडिया से बातचीत में बर्नार्ड फर्नांडीस ने बताया कि उन्हें रोजाना ऐसे फोन कॉल्स आते थे, जिसमें फैंस अपने फेवरेट क्रिकेटर से बातचीत कराने की गुजारिश करते थे। कुछ फैंस गाली देते थे और कुछ तो धोनी को रिटायर ना करने की सलाह भी देते थे।

पिता की आखिरी इच्छा पूरी करवाने के लिए कॉल

बर्नार्ड ने एक वाकये के बारे में बताया कि एक दिन बीसीसीआई दफ्तर में एक शख्स ने फोन कर कहा कि उनके पिता मरने वाले हैं और उनकी आखिरी इच्छा है कि वो इस खिलाड़ी से बात करना चाहते हैं। बर्नार्ड ने कहा कि मैं उनसे भला कैसे कहता कि ये असंभव है, लेकिन उन्होंने प्यार से उन्हें अपनी समस्या बताई।

फर्नांडीस ने ये भी कहा कि जब धोनी के संन्यास की अटकलें लगाई जा रही थी तो बीसीसीआई के दफ्तर में सैकड़ों फोन आए जिसमें फैंस ने उन्हें संन्यास ना लेने देने की बात कही। बर्नार्ड ने ये भी बताया कि अकसर विराट कोहली के लिए भी कई फोन आते हैं। फोन करने वालों में रिटायर्ड आर्मी अफसर भी शामिल हैं।

फीमेल फैन में सबसे मशहूर है ये खिलाड़ी

भले ही मौजूदा दौर में विराट कोहली, रोहित शर्मा और एमएस धोनी भारत के सबसे पॉपुलर क्रिकेटर हों लेकिन फर्नांडीस की मानें तो केएल राहुल की सबसे ज्यादा महिला फैंस हैं। उन्होंने दिलचस्प खुलासा करते हुए बताया कि बीसीसीआई दफ्तर के फोन में केएल राहुल के लिए काफी महिला फैंस के फोन आते हैं। वो उनसे बात कराने की गुहार लगाती हैं। कई फैंस तो मैच का लाइव स्कोर पता करने के लिए फोन करते हैं। बर्नार्ड फर्नान्डीस के इन खुलासों से साफ है कि पिछले 15 सालों तक उन्होंने कितनी मुश्किल जॉब की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here