Home National कांग्रेस आलाकमान के साथ मीटिंग से पहले प्रभारी सुखजिंदर रंधावा का सचिन...

कांग्रेस आलाकमान के साथ मीटिंग से पहले प्रभारी सुखजिंदर रंधावा का सचिन पायलट को लेकर बड़ा बयान

20
0
कांग्रेस आलाकमान के साथ मीटिंग से पहले प्रभारी सुखजिंदर रंधावा का सचिन पायलट को लेकर बड़ा बयान (फाइल इमेज)

The Angle

जयपुर।

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बाद अब राजस्थान कांग्रेस में चल रहे सियासी बवाल पर कभी भी बड़ा फैसला हो सकता है। इसी के चलते कांग्रेस हाईकमान ने दिल्ली में उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है। इससे पहले प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा का बड़ा बयान सामने आया है। रंधावा ने जयपुर में यहां मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि सचिन पायलट ने कांग्रेस को कोई अल्टीमेटम नहीं दिया।

कांग्रेस आलाकमान कल की मीटिंग में चुनावी रणनीति पर करेगा चर्चा

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली में होने वाली आगामी 4 राज्यों की चुनावी बैठक में सचिन पायलट भी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि कल दिल्ली में होने वाली बैठक में चुनावी रणनीति पर काम होगा। इस दौरान राजस्थान के प्रमुख नेताओं की पार्टी नेतृत्व के साथ चर्चा होगी। वहीं सचिन पायलट के सवाल पर बोलते हुए उन्होंने का कि किसी को कोई शक है क्या वो नहीं आएंगे ?

सुखजिंदर रंधावा ने किया स्पष्ट- दिल्ली की बैठक में सचिन पायलट भी होंगे शामिल

उन्होंने कहा कि बैठक में सचिन पायलट भी बैठक में शामिल होंगे। बैठक में इसी साल होने वाले चारों राज्यों के चुनावों को लेकर चर्चा होगी। इस दौरान कांग्रेस में गुटबाजी को लेकर प्रभारी रंधावा ने कहा कि जिस पार्टी में कुछ है वहीं लड़ाई होती है। वहीं सचिन पायलट के अल्टीमेटम पर बोलते हुए कहा कि जिनको दिया वो ही जवाब देंगे। बता दें प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा का दिल्ली दौरा स्थगित हो गया है। वहीं इस साल के आखिर में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भी विधानसभा चुनाव होने हैं। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में मिली जीत से कांग्रेस उत्साहित है और आगामी चुनावों में भी जीत हासिल करने के लिए हर पहलू पर काम कर रही है।

Previous articleचुनावी साल में सीएम गहलोत का होमगार्ड जवानों को बड़ा तोहफा, पीएम मोदी को लेकर कही बड़ी बात
Next articleपीएम मोदी ने उत्तराखंड को दी पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here