Home Rajasthan जयपुर में प्रथम आराध्य गणेशजी के जन्मोत्सव के आयोजन शुरू, परकोटे वाले...

जयपुर में प्रथम आराध्य गणेशजी के जन्मोत्सव के आयोजन शुरू, परकोटे वाले गणेश मंदिर में हुआ पंचामृत अभिषेक

612
0

दा एंगल।
जयपुर।
देशभर में गणेश महोत्सव की धूम है। इस बार कोरोना की वजह से मुंबई सहित देश के कई हिस्सों में होने वाले दही हांडी महोत्सव नहीं होगा। इस बार 22 अगस्त को गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाएगा। इस दिन रवियोग का विशेष संयोग रहेगा। इससे पहले प्रदेश में पांच दिवसीय गणेश जन्मोत्सव का उल्लास शुरू हो चुका है। वहीं गणेश चतुर्थी पर शहर के गणेश मंदिरों में गजानन जन्मोत्सव की परंपराएं साकार होंगी, लेकिन इस बार कोविड 19 के चलते मंदिरों में दर्शनार्थियों के प्रवेश पर रोक रहेगी।

देशभर के गणेश मंदिर में महोत्सव शुरू

राजधानी जयपुर के गणेश मंदिर में पुष्य अभिषेक के साथ जन्मोत्सव के आयोजन शुरू हो चुके है। कोविड 19 के चलते इस बार गणेश मंदिर में भक्तों के लिए दर्शन बंद रहेंगे। भक्त ऑनलाइन ही दर्शन कर पाएंगे।वहीं आज चांदपोल परकोटा गणेश मंदिर गणेश चतुर्थी महोत्सव चांदपोल परकोटा गणेश मंदिर चार दिवसीय गणेश चतुर्थी महोत्सव का आगाज प्रातः पंचामृत अभिषेक के साथ किया गया। मंदिर महंत स्व. कैलाश चंद शर्मा कि प्रेरणा व आशीर्वाद से प्रातः गणेश जी महाराज के पंचामृत अभिषेक कर ध्वजा छडा कर किया गया।

भगवान को धारण कराई नवीन पोशाक

पंडित राहुल शर्मा के द्वारा गणेश जी महाराज का अभिषेक किया गया। इस के पश्चात गणेश जी महाराज को नवीन पोशाक धारण करा फूल बंगले में विराजमान किया गया। मंदिर प्रवक्ता पंडित अमित शर्मा ने बताया गणेश चतुर्थी उपलक्ष में गणेश जी महाराज को गुरुवार को दूर्वा अर्पण कर फूल बंगले में विराजमान किया जाएगा एवं शुक्रवार को सिंजारा महोत्सव के उपलक्ष्य में गणेश जी महाराज के प्रातः अभिषेक कर नवीन पोशाक धारण करा मेहंदी अर्पण की जाएगी एवं मोदकों का भोग लगाया जाएगा एवं फूल बंगला झांकी सजाई जाएगी।

शनिवार को गणेश चतुर्थी के दिन गणेश जी महाराज के सोने के वर्क का चोला चढ़ाकर नवीन पोशाक धारण करा छप्पन भोग की झांकी व फूल बंगला झांकी सजाई जाएगी एवं कोरोना महामारी को देखते हुए भक्तों का मंदिर में प्रवेश निषेध रहेगा एवं गणेश जी महाराज से विश्व कल्याण हेतु प्रार्थना की जाएगी। इस दिन भक्तगण बाहर से ही भगवान के दर्शन करेंगे और प्रसाद चढ़ाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here