Home Politics सरकार को घेरने का बीजेपी को मिल गया एक और बहाना, जानिए...

सरकार को घेरने का बीजेपी को मिल गया एक और बहाना, जानिए क्या कुछ बोले भाजपा नेता

465
0

The Angle

जयपुर।

हाल ही में जोधपुर के शेरगढ़ से विधायक मीना कंवर अपने पति उम्मेद सिंह राठौड़ के साथ क्षेत्र के एक थाने में जाकर धरने पर बैठ गई थीं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ। इस घटनाक्रम को लेकर प्रमुख विपक्षी पार्टी भाजपा ने जहां राज्य सरकार पर जमकर चुटकी ली, तो वहीं सरकार को घेरने का मौका भी हाथ से नहीं जाने दिया।

सतीश पूनिया ने सीएम अशोक गहलोत से पूछा- आप कब बैठेंगे धरने पर ?

इसे लेकर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि उनकी बात कितनी जायज और कितनी नाजायज है ये अलग बात है, पर किसी सत्ताधारी दल का विधायक अपने परिवार के साथ धरने पर बैठ जाए अपनी ही सरकार के शासन में, तो मेरा सवाल यह है कि अशोक गहलोत जी धरने पर कब बैठेंगे क्योंकि राजस्थान में इस तरह से लेकर अपराध के इतने सारे मसले हैं, जिनका समाधान नहीं हुआ। तो ये राजस्थान की सरकार की, कांग्रेस पार्टी की एक बानगी है, कभी भरत सिंह जी चिट्ठी लिखते हैं, कभी हेमाराम जी धरने पर बैठते हैं, कभी दीपेंद्र सिंह जी मंथली की बात करते हैं।

राजस्थान की सरकार का इकबाल हो गया खत्म- सतीश पूनिया

सतीश पूनिया ने आगे कहा कि कुल मिलाकर राजस्थान की जो गवर्नेंस है और जिसके बारे में राजस्थान की जनता को तो पहले से ही इल्म था कि पूत के पैर पालने में दिख जाते हैं, इस सरकार से कोई उम्मीद नहीं थी। लेकिन इससे ये बात तय हो गई कि राजस्थान की सरकार का इकबाल खत्म हो गया और इसलिए जब कोई उनका विधायक किसी भी बात के लिए धरने पर बैठता है, तो शायद उस पार्टी को और सरकार को सोचना तो पड़ेगा।

राठौड़ ने विधायक के अपनी ही सरकार के खिलाफ धरने पर बैठने को बताया दुर्भाग्य

वहीं उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने भी सरकार को इस मामले को लेकर निशाने पर लिया। राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के गृह नगर और गृह जिला जोधपुर में एक विधायक को पुलिस के थाने में जाकर धरने पर बैठना पड़े, इससे बड़ा दुर्भाग्य और कुछ नहीं हो सकता।

पुलिस ने गलती कर दी कि इतने बड़े आदमी का चालान बना दिया- दिलावर

उधर अपनी विवादित टिप्पणियों के लिए अक्सर सुर्खियों में रहने वाले रामगंज मंडी विधायक मदन दिलावर ने भी सरकार पर तीखा हमला बोला। भाजपा विधायक ने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक जी गहलोत साहब, शेरगढ़ की माननीय विधायक मीना कंवर और उनके पति उम्मेद सिंह जी थाने में धरने पर बैठे हुए हैं क्योंकि उनका बेटा शराब पीकर गाड़ी चला रहा था और पुलिस ने गलती कर दी कि इतने बड़े आदमी के बेटे का चालान बना दिया, ये उनका अपराध हो गया शायद, ऐसा लगता है और इसीलिए तो वो धरने पर बैठे हैं, तो फिर पुलिस को करना भी क्या है, क्या वो एमएलएज को बंधी देने के लिए ही हैं क्या ? कानून की पालना करवाने के लिए नहीं हैं क्या ?

मदन दिलावर का सीएम गहलोत पर तंज

दिलावर ने मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि राजस्थानभर में एमएलए लूट रहे हैं, उधर देखो बारां में तो प्रमोद जैन भाया के खिलाफ भरत सिंह जी पोस्टर लगा रहे हैं, ये रेत खा गया, पत्थर खा गया। इधर हेमाराम जी धरने पर बैठ गए थे, दीपेंद्र सिंह जी कह रहे हैं कि बजरी माफिया हावी हो रहे हैं, सरकार सुन नहीं रही है। यानि एमएलए परेशान हैं भ्रष्टाचार से, चोरों से, निकम्मों से, एमएलए अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं, जो एमएलए मान नहीं रहे हैं, अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं, भ्रष्टाचार में डूब चुके हैं, तो आप कब धरने पर बैठने वाले हैं मुख्यमंत्री जी ?

बैठिए न अशोक गहलोत जी साहब, धरने पर बैठिए, अपनी मांग मनवाइए, चाहे गलत हो या सही हो पर मनवाइए। आपसे मेरा निवेदन है, आप धरने पर बैठिए ताकि आपकी समस्याओं का समाधान हो सके, ये मेरी प्रार्थना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here