Home Politics पंचायत चुनाव के लिए भाजपा बहा रही पसीना, प्रदेशाध्यक्ष पूनिया ने प्रत्याशियों...

पंचायत चुनाव के लिए भाजपा बहा रही पसीना, प्रदेशाध्यक्ष पूनिया ने प्रत्याशियों के समर्थन में किया जनसंपर्क

473
0

The Angle
जयपुर।

राजस्थान में जल्द ही छह जिलों में गांव की सरकार के लिए चुनाव होने वाले हैं। इन चुनावों में कांग्रेस और भाजपा ने अपनी अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है। जहां कांग्रेस को अपने ढाई साल के कार्यकाल के काम पर भरोसा है तो दूसरी तरफ भाजपा ने भी अपनी पूरी ताकत झौंक दी है। छह जिलों में चुनाव तीन चरणों में होंगे।

बड़े नेता बहा रहे पसीना

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया जैसे बड़े नेता भी गली-गली घूम कर अपना पसीना बहा रहे हैं, ताकि गांव में भी भाजपा का कमल खिल सके। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने जयपुर ग्रामीण क्षेत्र के तहत जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव के भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसंपर्क कार्यक्रम किए. इस दौरान पूनिया आमेर, जमवारामगढ़ और शाहपुरा स्थानों पर पहुंचे और लोगों से जनसंपर्क कर छोटी-छोटी सभाओं को संबोधित किया। पूनिया यहां पंचायत समितियों के वार्ड स्तर तक के कार्यकर्ताओं के लिए प्रचार और जनसंपर्क कार्यक्रम में गली-गली जनसंपर्क करते नजर आए. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के साथ इस दौरान राजस्थान विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष राव राजेंद्र और जयपुर देहात उत्तर जिला अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा सहित कई भाजपा नेता मौजूद रहे।

राजस्थान के छह जिलों में होंगे पंचायत चुनाव

राजस्थान में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया पंचायत चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है। जयपुर ग्रामीण के पंचायत समिति क्षेत्र में प्रचार अभियान के दौरान प्रदेश की गहलोत सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला. खास बात यह रही कि चुनाव प्रचार अभियान में प्रदेश में बिगड़ती कानून-व्यवस्था के साथ ही भ्रष्टाचार भी एक बड़ा मुद्दा बनाया गया. पूनिया ने अपने बयानों में कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकारों पर जमकर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। वहीं, केंद्र की मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का भी इस प्रचार अभियान के दौरान जमकर बखान किया. पूनिया ने कूकस, अचरोल, चंदवाजी, लखेर में आयोजित चुनावी सभाओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पंचायत समिति और जिला परिषद चुनाव में कुशासन हारेगा, परिश्रम जीतेगा का नारा दिया और आम कार्यकर्ताओं से इन चुनाव में कांग्रेस को आइना दिखाने की अपील की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here