The Angle
जयपुर।
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने आज जयपुर में अपने आवास पर बीजेपी कार्यकर्ताओं और अपने समर्थकों के साथ होली मनाई। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भी अपने नेता को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। वहीं इस दौरान पूनिया मीडिया से भी रूबरू हुए।
कानून व्यवस्था के मुद्दे पर पूनिया ने गहलोत सरकार को घेरा
इस दौरान पूनिया ने प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार को घेरते हुए कहा कि राज्य सरकार बीते 4 साल सालों में कानून व्यवस्था से लेकर हर मोर्चे पर पूरी तरह विफल साबित हुई है। प्रदेश में लगातार गैंगवार और चाकूबाजी की घटनाएं बढ़ रही हैं, महिलाओं के खिलाफ अपराध में राजस्थान आज देश में नंबर 1 पर है, इसके लिए सीधे तौर पर सरकार जिम्मेदार है। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने आगे कहा कि किसी प्रदेश में कानून व्यवस्था तभी कमजोर होती है जब लोगों का इकबाल पुलिस और सरकार से उठ जाता है।
सतीश पूनिया ने किया केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का बचाव
वहीं इस दौरान पूनिया ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को संजीवनी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी घोटाला मामले में फंसाने को लेकर भी राज्य सरकार को घेरा। पूनिया ने शेखावत का बचाव करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री केंद्रीय मंत्री पर इस तरह से आरोप लगा रहे हैं, जैसे वे खुद जांच एजेंसी हों। केंद्रीय मंत्री पर इस तरह के आरोप लगाना क्षमा योग्य नहीं है।