Home Politics महिलाओं पर विवादित बयान देकर फंस गए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया

महिलाओं पर विवादित बयान देकर फंस गए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया

382
0
Satish Pooniya, Rajasthan BJP President (File image)

The Angle
जयपुर।
महिलाओं को लेकर दिए विवादित बयान के बाद राजस्थान भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया चौतरफा घिर गए है। वहीं उनके इस बयान के बाद कांग्रेस के नेताओं ने उन्हें आड़े हाथ लिया है। महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज चिश्ती ने कहा है कि पूनिया से इस तरह की बात सुनकर मैं अपमानित महसूस करती हूँ। उनसे माफी चाहती हूं। साथ ही पूनिया के खिलाफ कार्यवाही भी चाहती हूँ। उन्होंने कहा विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी को राज्य महिला आयोग नोटिस भेजेगा। ताकि वो विधायक पर सख्त कार्यवाही करें। कानून और नियम के अनुसार जो भी सख्त से सख्त कार्यवाही हो सके वह बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष के खिलाफ होना चाहिए। क्योंकि पूनिया की टिप्पणी महिलाओं के लिए बहुत अपमानजनक और आपत्तिजनक है।

सतीश पूनिया के बयान पर राजस्थान विधानसभा में हुआ हंगामा

वहीं आज राजस्थान विधानसभा में भी मंत्री ममता भूपेश के नेतृत्व में कांग्रेस के विधायकों और नेताओं ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के इस बयान की जमकर निंदा करी। कांग्रेस विधायकों ने हाथ में तख्तियां लेकर जमकर हंगामा किया। इन तख्तियों पर महिलाओं का अपमान नहीं सहेगा राजस्थान लिखा था।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि सतीश पूनिया ने इस तरह की अभद्र और गैरजिम्मेदाराना टिप्पणियों से न सिर्फ महिलाओं का अपमान किया है, बल्कि महिलाओं की गरिमा को भी ठेस पहुंचाई है। महिलाओं, बहनों और बेटियों के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करना भाजपा नेताओं की पहचान बन गया है।  

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने मांगी माफी

हालांकि सतीश पूनिया ने अपने इस बयान पर माफी भी मांग ली है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने बुधवार को बजट की तुलना करते हुए विवादित बयान दिया था। पूनिया ने कहा था कि प्रदेष का बजट ऐसा है जैसे किसी काली दुल्हन का श्रृंगार कर दिया गया हो। विरोध होने पर पूनिया ने माफी भी मांग ली है। उन्होने आज कहा कि अक्सर इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल मैं नहीं करता लेकिन अनायास ही इस तरह के शब्द मेरे मुख से निकले। ऐसे में किसी को ठेस पहुंची हो तो मैं विनम्रता से क्षमा मांगता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here