Home Politics बीजेपी के प्रशिक्षण शिविर की आज योगासन के साथ हुई शुरूआत, सभी...

बीजेपी के प्रशिक्षण शिविर की आज योगासन के साथ हुई शुरूआत, सभी विधायकों ने योग कर बहाया पसीना

368
0
योग करते हुए भाजपा नेता

The Angle
जयपुर।
एक तरफ तो कांग्रेस के विधायकों की उदयपुर में बाड़ाबंदी चल रही है, वहीं दूसरी ओर जयपुर के पास जामडोली में देवरतन होटल में बीजेपी के विधायकों का प्रशिक्षण शिविर चल रहा है। सोमवार को बीजेपी के कई विधायक होटल देवीरतन पहुंच गए। वहीं कुछ विधायक आज पहुंचेंगे। आज सुबह बीजेपी के इस शिविर की शुरूआत योग के साथ हुई। भाजपा के सभी विधायकों ने योगासन कर अपना पसीना बहाया।

प्रशिक्षण शिविर में आज विभिन्न वक्ताओं का होगा संबोधन

वहीं आज के प्रशिक्षण शिविर में चार अलग अलग विषयों पर सत्र होंगे जिसे विभिन्न वक्ता संबोधित करेंगे। आज शाम 6 बजे से लेकर 7 बजे के बीच भाजपा विधायकों को राज्यसभा में किस तरह मतदान किया जाता है उसका भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। वहीं रात्रि को भोजन के बाद राजस्थानी सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होगा। इस शिविर में आज प्रभारी अरूण सिंह भी शामिल हो सकते है। वहीं राज्यसभा चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी इस शिविर में शामिल होंगे।

10 जून को है मतदान

आपको बता दे राजस्थान से भाजपा ने अपने वरिष्ठ नेता घनष्याम तिवाड़ी को राज्यसभा चुनाव के उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतारा है। वहीं सुभाष चंद्रा भाजपा के समर्थन से चुनाव लड़ रहे है। संख्या बल के हिसाब से राजस्थान की 200 सीटों वाली विधानसभा में कांग्रेस अपने 108 विधायकों के साथ दो सीटें व बीजेपी 71 विधायकों के साथ एक सीट आराम से जीत सकती है। दो सीटों के बाद कांग्रेस के पास 26 अधिशेष व बीजेपी के पास 30 अधिशेष वोट होंगे। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि उनके पास कुल मिलाकर 126 विधायकों का समर्थन है. वहीं, बीजेपी के 30 अधिशेष व आरएलपी के तीन मत निर्दलीय चंद्रा के पास हैं। उन्हें जीतने के लिए 41 मत चाहिए जिनसे वे आठ मत दूर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here