The Angle
जयपुर।
भाजपा नेताओं का जन आक्रोश सभाओं के जरिए प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार को घेरने का सिलसिला जारी है। आज केंद्रीय मंत्री वीके सिंह और गजेंद्र सिंह शेखावत ने जोधपुर कलेक्ट्रेट ऑफिस के सामने आयोजित सभा में लोगों को संबोधित किया। इस दौरान दोनों ही केंद्रीय मंत्रियों ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला और विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरा।
वीके सिंह बोले- अंतर्द्वंद्व में उलझी सरकार को हटाकर जनहित की सरकार लाएं
जन आक्रोश सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार जनता और प्रदेश का विकास करने की बजाय अपने आपमें ही उलझी हुई है। एक नेता अपनी एक सीट बचाने में लगे हैं, तो बाकी कई नेता उन्हें कुर्सी से गिराने में लगे हैं, वहीं जो लोग सरकार गिरा नहीं पा रहे हैं, वे भ्रष्टाचार कर मुनाफा कमाने में लगे हुए हैं। इसलिए अंतर्द्वंद्व में उलझी सरकार को हटाकर एक ऐसी सरकार लाएं जो अपने नहीं, जनता के हित की बात करे। वहीं सभा में मौजूद लोगों से आह्वान किया कि वे प्रदेश में सुशासन लाने के लिए सभा से प्रण करके जाएं।
करौली दंगे को बताया सुनियोजित, बोले- पुलिस एक्शन लेती तो कन्हैया की जान न जाती
वहीं केंद्रीय मंत्री और जोधपुर से सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी राज्य सरकार को जमकर खरी-खोटी सुनाई। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि करौली में हिंदू नववर्ष पर निकाले गई रैली के दौरान हुआ दंगा सुनियोजित था। उन्होंने कहा कि सरकार की तुष्टिकरण की नीति के चलते उदयपुर में कन्हैया लाल की निर्मम हत्या कर दी गई। अगर सरकार पहले ही करौली और जोधपुर जैसी घटनाओं में दोषियों के खिलाफ कड़ा एक्शन ले लेती, तो ये घटना नहीं होती।
गजेंद्र सिंह शेखावत ने जन आक्रोश सभा में फिर छेड़ी मध्यावधि चुनाव की चर्चा
केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि देश को तोड़ने वाले आज भारत जोड़ने निकले हैं। प्रदेश में अगले साल दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं, लेकिन जिस तरह के हालात यहां बने हुए हैं उससे ऐसा लगता है कि प्रदेश के चुनाव त्रिपुरा और कर्नाटक में ही करवाने पड़ेंगे। वहीं बिजली की बढ़ी हुई कीमतों को लेकर शेखावत ने कहा कि राज्य सरकार ने चुनाव में बिजली की दरें नहीं बढ़ाने का वादा किया था, इसके बावजूद अब तक 9 बार बिजली की दरें बढ़ाई जा चुकी हैं। उन्होंने गहलोत सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया।
साथ ही जोधपुर सांसद ने कहा कि प्रदेश की जनता में राज्य सरकार के प्रति आक्रोश है, इसलिए वे चुनाव आयोग से मांग करेंगे कि प्रदेश में मजबूत बटन वाली ईवीएम से चुनाव करवाए जाएं क्योंकि इस बार जनता भाजपा का बटन पूरी ताकत से दबाएगी।
रीट पेपर लीक मामले में पकड़े युवक को 10 मिनट में ही क्यों छोड़ा ?- गजेंद्र सिंह शेखावत
शेखावत ने पेपर लीक मामले पर कहा कि प्रदेश में बार-बार पेपर लीक हो रहे हैं। रीट मामले में सुरेश नाम के युवक को पुलिस ने पकड़ा था, लेकिन 10 मिनट में ही उसे छोड़ दिया गया। सरकार बताए कि किसके कहने से उसे छोड़ दिया गया। उन्होंने कहा कि जब प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनेगी तो पेपर नकल मामलों की सीबीआई से जांच करवाएंगे।