Home Politics बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष की ताऱीफ में तरुण चुघ ने पढ़े कसीदें,बदलाव की नहीं...

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष की ताऱीफ में तरुण चुघ ने पढ़े कसीदें,बदलाव की नहीं है संभावना !

273
0
तरुण चुघ बीजेपी राष्ट्रीय महामंत्री (फाइल फोटो )

प्रदेश में बीजेपी में सतीश पूनिया के कार्यकाल पूरा होने के बाद तमाम कयास लगाए जा रहे है .लेकिन इन कयासों पर विराम बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ ने लगा दिया है .तरुण चुघ ने दावा किया है कि राजस्थान बीजेपी में किसी तरह का बदलाव नहीं होगा.जो कार्यकर्ता जैसे काम कर रहे है वो आगे भी वैसे ही काम करते रहेंगे.यह बात तरुण चुघ ने जयपुर में मीडिया से कही

बीजेपी पार्टी केडर बेस पार्टी-चुघ

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री ने जयपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान कई बातें कही.चुघ ने कहा कि हमारी पार्टी केडर बेस पार्टी है .हमारी पार्टी में आतंरिक लोकतंत्र के आधार पर फैसले लिए जाते है .साथ ही यहां किसी भी पदाधिकारी का चुनाव के आधार पर चयन होता है .फिलहाल किसी भी तरह का कोई चुनाव घोषित नहीं किया गया है .इसलिए जिसको जो जिम्मेदारी दी गई है वो उस जिम्मेदारी को वैसे ही निर्वहन करता रहेगा

बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री ने बोला सरकार पर हमला

तरुण चुघ ने मीडिया से बात करते हुए गहलोत सरकार पर हमला बोला.उन्होनें ने कहा कि कांग्रेस माफियाओं को रोकने के लिए सत्ता में आई थी.लेकिन अब तो गहलोत की सरकार को माफिया ही चला रहे है .। पिछले 4 साल में भ्रष्टाचार, पेपर लीक और बढ़ते अपराधों ने प्रदेश की जनता को परेशान और प्रताड़ित कर दिया है। हर मोर्चे पर सरकार विफल हो चुकी है।

भ्रष्टाचारियों के लिए आतुर है सरकार-तरुण

राष्ट्रीय महामंत्री ने गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान में भ्रष्टाचार अपने चरम पर पहुंच चुका है .लेकिन सरकार उन्हें पकड़ने की जगह बचाने में जुटी हुई है .इसी कारण से अपने भ्रष्टाचारी दोस्तों को बचाने  के लिए गहलोत ने विवादित आदेश जारी किए है .लेकिन सरकार के इस फैसले से राजस्थान की जनता भी समझ गई है। कि कौन, किसे और क्यों बचाने में जुटा हुआ है। राजस्थान में हालात इतने बिगड़ गए हैं कि बड़े से बड़ा घोटाला करने पर भी भ्रष्टाचारियों को सरकार बचा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here