Home International अश्वेत सुंदरी बनीं मिस वर्ल्ड 2019, भारत तीसरे स्थान पर

अश्वेत सुंदरी बनीं मिस वर्ल्ड 2019, भारत तीसरे स्थान पर

451
0

The Angle

जयपुर।

मिस यूनिवर्स, मिस अमरीका, मिस यूएसए और मिस टीन यूएसए के बाद अब एक और सौंदर्य प्रतियोगिता अश्वेत सुंदरी ने जीत ली है। जी हां, लंदन में आयोजित मिस वर्ल्ड ब्यूटी पेजेंट 2019 का खिताब जमैका की टोनी एन सिंह ने जीत लिया है। इससे पहले इसी साल जोजिबिनी टुंजी मिस यूनिवर्स, निया फ्रेंकलिन मिस अमरीका, सेस्ली क्रिस्टन मिस यूएसए और कलीक गैरिस मिस टीन यूएसए का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं। वहीं भारत की सुमन राव ने मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल किया है. फ्रांस की ओफिली मेजिनो और भारत की सुमन राव इस ब्यूटी पेजेंट में फर्स्ट और सेकेंड रनरअप रही हैं। टोनी एन सिंह को मेक्सिको की मिस वर्ल्ड 2018 वेनेसा पोंस ने स्टेज पर ताज पहनाया। ये मिस वर्ल्ड का 69वां संस्करण था।

 

डॉक्टर बनना चाहती हैं मिस वर्ल्ड 2019 टोनी

टोनी एन सिंह को सिंगिंग, ब्लॉगिंग पसंद है। टोनी फ्लोरिडा स्टेट यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर चुकी हैं और साइकोलॉजी की स्टूडेंट हैं। वे भविष्य में डॉक्टर बनना चाहती हैं। इसके अलावा टोनी कैरेबियन स्टूडेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष के रूप में काम कर चुकी हैं। वहीं राजस्थान की सुमन राव 20 साल की हैं और उन्होंने जून में मिस इंडिया 2019 का खिताब जीता था। वे एक्टर बनना चाहती हैं और पिछले कुछ महीनों से वे मॉडलिंग असाइनमेंट्स और पढ़ाई में बिजी चल रही थीं।

 

नवंबर में हुई थी ओपनिंग सेरेमनी, 120 प्रतिभागी हुई थीं शामिल

बता दें इस बार 120 देशों की महिलाओं ने इस प्रतियोगिता के लिए कंपीट किया था। मिस वर्ल्ड 2019 की ओपनिंग सेरेमनी 20 नवंबर को लंदन में हुई थी। कई फास्ट ट्रैक स्पर्धाओं में भाग लेने के बाद इस इवेंट के लिए टॉप 10 कन्टेस्टेंट्स को चुना गया था। इस प्रतियोगिता में कनाडा की नेओमी कोलफोर्ड, जापान की मलिका सेरा, इंग्लैंड की भाषा मुखर्जी, न्यूजीलैंड की लुसी ब्रॉक और अमरीका की एमी कुवेलियर जैसी कंटेस्टेंट्स शामिल हुईं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here