Home National उत्तरप्रदेश के बिजनौर में पटाखा फैक्टरी में ब्लास्ट, 5 मजदूरों की मौत,...

उत्तरप्रदेश के बिजनौर में पटाखा फैक्टरी में ब्लास्ट, 5 मजदूरों की मौत, 4 गंभीर घायल

305
0

द एंगल
बिजनौर।
उत्तरप्रदेश के बिजनौर में आज भीषण हादसा हो गया है। बक्षीवाला रोड में पटाखा बनाने वाली फैक्टरी मेें धमाका हो गया जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ब्लास्ट की सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया।

ब्लास्ट होने से दहल गया इलाका

बता दे धमाका इतना तेज था की इलाका दहल गया और आस पास के लोगों में अफरा तफरी मच गई। बताया जा रहा है घर के कमरों में पटाखों का ब्लास्ट हुआ जिससे दीवार फट गई और मजदूरों की जान चली गई। बताया जा रहा है यूसुफ नाम का युवक नौ मजदूरों के साथ यहां अवैध पटाखा फैक्टरी चला रहा था। हादसे के बाद युसूफ को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है।

वहीं मकान के मलवे के नीचे से शवों को खोजने का काम जारी है। फायर ब्रिगेड के साथ ही जिला प्रशासन की टीम भी मौके पर है। इसके साथ जिले के आला अफसर मौके पर पहुंचे हैं। बताया गया है कि घर में विस्फोटक सामग्री बनाई जा रही थी। विस्फोट में पूरा मकान ध्वस्त हो गया है।

चारों घायलों को बिजनौर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर पुलिस उनसे घटना की जानकारी ले रही है। फायर ब्रिगेड के साथ ही जिला प्रशासन की टीम भी मौके पर है। इसके साथ जिले के आला अफसर मौके पर पहुंचे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here