Home National सीएएःएनसीआर हिंसक प्रदर्शन, यूपी पुलिस ने उपद्रवियों की फोटो वाले पोस्टर लगाए...

सीएएःएनसीआर हिंसक प्रदर्शन, यूपी पुलिस ने उपद्रवियों की फोटो वाले पोस्टर लगाए चौराहे पर

477
0

दा एंगल।
लखनऊ।
किसी भी चीज का विरोध करना अच्छी बात है, लेकिन यह विरोध अगर हिंसक हो और सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने वाला हो तो यह सही नहीं है। इस समय देश में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में प्रदर्शन हो रहे हैं। इस प्रदर्शन को शांति पूर्ण ढंग से करने की बजाए लोग इसे हिंसक बना रहे हैं। सरकारी सम्पत्तियों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साफ कहा कि अगर जो भी सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सीएए के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शन

ऐसे में अब उत्तर प्रदेश में सीएए के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शन करनेवाले लोगों की पहचान करने का सिलसिला शुरू हो चुका है। अब गाजियाबाद के लोनी में उपद्रवियों की तस्वीरों वाले पोस्टर बीच चौराहों पर लगाए गए हैं।

लोगों से उनकी पहचान की अपील की गई है। पुलिस ने जानकारी देने वालों का नाम गुप्त रखने की बात भी कही है।
गौरतलब है कि जिले में शुक्रवार को सीएए के खिलाफ हुए विरोध के बाद पत्थरबाजी और हंगामा करने मामले में 4 थानों में 451 ज्ञात समेत करीब 5000 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया गया है। इसमें लोनी के पूर्व विधायक जाकिर अली, एसपी नेता रिजवान सेफी, लोनी के सभासद सलाउद्दीन, सपा नेता और पार्षद पति आरिफ जैसे नाम भी शामिल हैं।
एसएसपी ने बताया है अभी तक साहिबाबाद से 44, मुरादनगर 17 और लोनी से 4 आरोपियों को अरेस्ट किया गया है। अज्ञात की पहचान के लिए सामने आए फोटो और वीडियो की जांच की जा रही है। जिसके आधार पर उसकी तलाश की जा रही है।

लोनी के सबसे ज्यादा एफआईआर

सीएए के विरोध में हुए इस हंगामे में लोगों की तरफ से पत्थरबाजी के लाठीचार्ज किया गया था। इस मामले में पुलिस ने देर रात कार्रवाई करते हुए घंटाघर कोतवाली, मुरादनगर, लोनी, लोनी बॉर्डर और साहिबाबाद में 7 मुकदमे दर्ज किए थे। इसमें सबसे ज्यादा एफआईआर लोनी सर्कल में हुई। लोनी और लोनी बॉर्डर में ही 3200 से अधिक ज्ञात और अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं गिरफ्तारी सबसे ज्यादा साहिबाबाद क्षेत्र में हुई है। अबतक गाजियाबाद में 135 से ज्यादा गिरफ्तारी हो चुकी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here