Home Education जेईएन सिविल डिप्लोमा भर्ती का परिणाम जारी करने को लेकर अभ्यार्थियों ने...

जेईएन सिविल डिप्लोमा भर्ती का परिणाम जारी करने को लेकर अभ्यार्थियों ने किया प्रदर्शन

539
0

The Angle
जयपुर।

राजस्थान में कोरोना के मामले कम होते ही जिंदगी फिर पटरी पर लौटने लगी है। अनलाॅक होते ही राज्य सरकार ने रुकी हुई भर्तियों को पूरा कराने का काम शुरू कर दिया है। पिछले कुछ समय से कोरोना की वजह से प्रदेश में बहुत से भर्ती परीक्षा रुकी हुई थी। अब हालात सामान्य होते हुए भर्तियों में तेजी आने लगी है। वहीं अभी भी बहुत सी परीक्षा के परिणाम जारी नहीं हुए हैं। इसको लेकर बेरोजगार लगातार सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।

जल्द करें परिणाम जारी

जेईएन, स्टेनाग्राफर सहित कई भर्ती परीक्षाओं के परिणाम जारी करने की मांग को लेकर राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ ने जयपुर में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड कार्यालय के बाहर सैकड़ों अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया। राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव के नेतृत्व में यह प्रदर्शन किया गया। अध्यक्ष उपेन यादव ने बोर्ड से परिणाम जल्द जारी करने की मांग रखी।

प्रदर्शन के बाद महासंघ ने बोर्ड के चेयरमैन हरिप्रसाद को ज्ञापन भी सौंपा। वहीं बोर्ड अध्यक्ष ने बोर्ड की मीटिंग होने के बाद जल्द ही स्टेनोग्राफर का परिणाम जारी करने का आष्वासन दिया है। गौरतलब है कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने स्टेनोग्राफर के 1200 पदों के लिए मार्च में परीक्षा का आयोजन किया था। इसमें करीब 53 हजार परीक्षार्थियों ने अपनी किस्मत को आजमाया था। वहीं जेईएन सिविल डिप्लोमा का परिणाम भी काफी समय से लंबित पड़ा है। ऐसे में बेरोजगार महासंघ ने जल्द से जल्द परिणाम जारी कर छात्रों को राहत देने की बात कही।

राजस्थान बेरोजगार संघ ने किया प्रदर्शन


राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पिछले दिनों कई भर्ती परीक्षाएं आयोजित की थी। ऐसे में हजारों विद्यार्थी भर्ती का परिणाम जल्द से जल्द जारी करने की मांग की है। इसको लेकर राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के बैनर तले अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया। चयन आयोग के चेयरमैन ने जल्द से जल्द परिणाम घोषित करने का छात्रों को आश्वासन दिया। वहीं नियमित कम्प्यूटर भर्ती की मांग को लेकर पिछले 23 दिनों से दिल्ली बाॅर्डर पर बेरोजगारों का धरना जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here