Home Rajasthan जीएनएम-एएनएम भर्ती-2013 को लेकर अभ्यर्थियों का पीसीसी के बाहर धरना

जीएनएम-एएनएम भर्ती-2013 को लेकर अभ्यर्थियों का पीसीसी के बाहर धरना

1050
0

दा एंगल।
जयपुर।
कांग्रेस सरकार के पिछले कार्यकाल में 2013 में जीएनएम-एएनएम के लिए निकाली गई 12 हजार 278 पदों पर भर्ती में वंचित 6 हजार 719 एएनएम को नियुक्ति देने की मांग को लेकर सोमवार को वंचित अभ्यार्थियों ने जयपुर में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। वंचित एएनएम का कहना था कि पिछली बार सभी के डॉक्यूमेंट भी जमा हो गए थे, लेकिन उसके बाद प्रदेश में भाजपा की सरकार आ गई और उसे 5 हजार 559 को ज्वाइनिंग दे दी, लेकिन 6 हजार 719 एएनएम को वंचित रख दिया। शेष रही एएनएम को भी शीघ्र नियुक्ति देने की मांग की है।

लंबित पदों को जल्द भरने की मांग

गौरतलब है कि एएनएम, जीएनएम भर्ती 2013 के लम्बित पदों पर नियुक्ति और रीट लेवल द्वितीय की दूसरी सूची जारी करने की मांग को लेकर एक महीने पहले राजधानी जयपुर में एक बड़ा प्रदर्शन किया गया था। प्रदर्शन के बाद सरकार ने इन लम्बित भर्तियों को लेकर एक सब कमेटी का गठन भी किया, लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी आज तक सब कमेटी की ओर से ना तो कोई मीटिंग की गई और ना ही सरकार को रिपोर्ट सौंपी गई।

करेंगे अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन

अब जब सरकार की ओर से बेरोजगारों की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा तो मजबूरन उनको प्रदर्शन जैसे कदम उठाने पड़ रहे हैं। पीसीसी के बाहर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का कहना है कि अगर सरकार ने जल्द ही उनकी मांगें नहीं मानी तो वे अनिश्चितकालीन धरना और प्रदर्शन करेंगे। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के बाहर महिला आंदोलनकारी धरने पर बैठ गई हैं।

उनकी मांग है कि सरकार वंचित रहे अभ्यर्थियों को जल्द ही नियुक्ति दे। उनका कहना है कि इस भर्ती को निकले काफी समय हो चुका हैं और अब इस भर्ती का पूरा फैसला हो जाना चाहिए। जिससे उनको भी नियुक्ति मिले। उनका यह भी कहना है कि अगर सरकार ने उनकी मांगों की ओर ध्यान नहीं दिया तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here