Home Politics नहीं थम रहा दौसा के पुजारी की मौत का मामला, किरोडी लाल...

नहीं थम रहा दौसा के पुजारी की मौत का मामला, किरोडी लाल मीणा ने की प्रशासन के रवैये की निंदा

453
0
Kirodi Lal Meena performing with the dead body of the priest at the Jaipur Civil Lines Gate

The Angle
जयपुर।
दौसा के महुवा में पुजारी की मौत का मामला गर्माता जा रहा है। पुजारी के शव को लेकर राज्यसभा सांसद किरोडी लाल मीणा जयपुर के सिविल लाइंस फाटक पर धरना प्रदर्शन कर रहे है। वहीं शव को रखने के लिए डीप फ्रीजर की व्यवस्था भी की गई है। इसके लिए डीप फ्रीजर के साथ साथ जनरेटर भी मंगवाया गया है।

किरोडी लाल ने कहा- सरकार चाहती है खराब हो जाए शव

इससे पहले डीप फ्रीजर में शव को रखने के लिए बिजली के खंभे से बिजली कनेक्शन लिया जा रहा था। जिसको लेकर प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झडप हो गई। पुलिस ने बिजली के पोल से बिजली लेने को साफ मना कर दिया। इस पर सांदस किरोडी लाल मीणा ने प्रशासन के इस तरह के रवैये की निंदा की और गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की सरकार चाहती है की शव खराब हो जाए और सड़ जाए, इसलिए इस तरह का रवैया अपनाया जा रहा है। मीणा ने कहा की प्रदेष में लोग बिजली चोरी कर रहे है, उस पर तो प्रशासन अंकुश नहीं लगाता है। एक शव को सुरक्षित रखने के लिए डीप फ्रीजर को बिजली के पोल से जोड़ने पर प्रशासन रोकता है। इससे सरकार की नियत का पता चलता है।

लाठीचार्ज में घायल व्यक्ति की हुई मौत

वहीं मामले में दौसा में प्रदर्शनकारियों पर पुलिस द्वारा किए लाठी चार्ज से घायल हुए एक व्यक्ति की आज मौत हो गई है। जिससे जयपुर के सिविल लाइन्स फाटक पर डटे सभी प्रदर्शनकारियेां में दुख की लहर छा गई है। वहीं व्यक्ति की मौत पर किरोड़ी लाल मीणा ने कहा की प्रशासन की वजह से चार पुत्रियों के पिता की मौत हो गई है। मीणा ने मृतक के परिजनों को 10 लाख की आर्थिक सहायता की मांग की है।

वहीं मृतक जगदीश सैनी की मौत को लेकर दौसा कलेक्टर पीयूष सामरिया ने सफाई दी है। सामरिया ने कहा की जगदीश सैनी की लाठीचार्ज से मौत की सूचना भ्रामक है। सैनी की मौत बीमारी की चलते हुई हैं जिसका खुलासा पोस्टमार्टम की रिपोर्ट से हो जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here