The Angle
जयपुर।
देश में गणतंत्र दिवस भले ही कल मनाया जाएगा, लेकिन राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज से ही इस राष्ट्रीय पर्व का सेलिब्रेशन शुरू हो गया है। इसके तहत गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर अमर जवान ज्योति पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए राजस्थान पुलिस की ओर से बैंड वादन किया गया। इस दौरान डीजीपी उमेश मिश्रा भी मौजूद रहे। राजस्थान पुलिस के आरएसी बटालियन, हाड़ी रानी बटालियन, पुलिस और सेंट्रल बैंड का डिस्प्ले किया गया। इस दौरान बैंड ने देशभक्ति के साथ ही कई राजस्थान की संस्कृति से ओतप्रोत लोकगीतों की धुनों की भी प्रस्तुति दी, जिससे माहौल संगीतमय हो गया।
अमर जवान ज्योति पर डीजीपी उमेश मिश्रा ने दी श्रद्धांजलि, शहीदों को किया नमन
वहीं बैंड वादन की प्रस्तुति को देखने के लिए काफी अच्छी संख्या में स्थानीय लोग अमर जवान ज्योति पहुंचे और पुलिस के जवानों का तालियां बजाकर हौसला बढ़ाया। वहीं पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने अमर जवान ज्योति पर पुष्प चक्र अर्पित कर देश के अमर शहीदों की शहादत को नमन किया।
आरएसी की चौथी, 5वीं, 13वीं, 14 वीं और हाड़ी रानी बटालियन ने दी प्रस्तुति
इस मौके पर आरएसी के अतिरिक्त महानिदेशक जंगा निवास राव ने बताया कि इस बैंड डिस्प्ले में आरएसी की चौथी, 5वीं, 13वीं और 14वीं बटालियन के साथ ही हाड़ी रानी बटालियन, पुलिस और सेण्ट्रल बैंड ने देश भक्ति पर आधारित अनेक मनमोहक स्वर लहरियां बिखेरीं।
स्कूली विद्यार्थियों और आमजन ने बैंड डिस्प्ले का लिया आनंद
इस अवसर पर अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस डॉ रवि मेहरड़ा, हेमन्त प्रियदर्शी, अनिल पालीवाल, संजय अग्रवाल, वी के सिंह, स्मिता श्रीवास्तव, विशाल बंसल, सचिन मित्तल, संजीब नार्झरी, एस सेंगथिर सहित कई पुलिस अधिकारी और जवान मौजूद रहे। स्कूली विद्यार्थियों और आमजन ने भी बैंड डिस्प्ले का उत्साह के साथ आनंद लिया।