Home International अफगानिस्तान के हालातों पर केंद्र की सर्वदलीय बैठक, वेट एंड वाॅच की...

अफगानिस्तान के हालातों पर केंद्र की सर्वदलीय बैठक, वेट एंड वाॅच की स्थिति में सरकार

629
0
Dr. S. Jaishankar, Foreign Minister

The Angle
नई दिल्ली।
अफगानिस्तान के हालातों को लेकर आज केंद्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई। इस बैठक में अफगानिस्तान के हालातों पर चर्चा हुई। बैठक के बाद विदेश मंत्री जयशंकर ने अफगान के हालातों पर चिंता जताते हुए कहा कि हम ज्यादातर भारतीयों के साथ कुछ अफगान नागरिकों भी लाए है जो इस समय भारत आना चाहते थे। वहीं अन्य भारतीयों को भी जल्द ही भारत ले आया जाएगा।

ऑपरेशन देवी के तहत अफगानिस्तान से भारतीयों की वापसी

विदेश मंत्री ने बताया ऑपरेशन देवी के तहत 6 निकासी उड़ाने संचालित की है। जिसके जरिए अधिकांश भारतीयों की वतन वापसी हो चुकी है। अन्य को लाने का भी काम चल रहा है। उन्होने बताया कि सरकार अभी वेट एंड वाॅच की स्थिति में है। लेकिन पूरा फोकस वहां से लोगों को निकालने पर है।

आने वाले दिनों में होंगी और भी बैठकें

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आगे कहा कि सरकार जितनी जल्दी हो सके लोगों को पूरी तरह से वहां निकालने के लिए बहुत दृढ़ता से प्रतिबद्ध है और यह भी देखते हुए कि किसी भी अंतरराष्ट्रीय निर्णय के संदर्भ में, कोई भी सभा जो वहां होती है, हमारी भूमिका को मान्यता दी जाती है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में और भी कई बैठकें होंगी।

बैठक में 31 पार्टियों के 37 नेता थे मौजूद

वहीं इस बैठक में 31 पार्टियों के 37 नेता मौजूद थे। इस दौरान कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा कि यह पूरे देश की समस्या है। हमें देश के हित के लिए मिलकर काम करना होगा। वहीं अन्य विपक्षी दलों ने भी खडगे का समर्थन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here