Home Politics बिजली- पानी की समस्या से जूझ रहा राजस्थान, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने...

बिजली- पानी की समस्या से जूझ रहा राजस्थान, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेशवासियों से की अपील

371
0
CM Ashok Gehlot

The Angle
जयपुर।
राजस्थान में जैसे जैसे गर्मी बढ़ती जा रही है, वैसे वैसे ही बिजली और पानी का संकट भी गहराता जा रहा है। वहीं बिजली की समस्या का समाधान करने के लिए बिजली कटौती भी की जा रही है। जिससे जनजीवन पर प्रभाव पड़ रहा है। ऐसे में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बिजली को लेकर आम जनता से अपील की है।

सीएम ने की पानी- बिजली बचाने की अपील

सीएम गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि मई-जून माह में पड़ने वाली भीषण गर्मी अप्रैल माह से ही प्रारम्भ हो गई। वर्तमान में पूरा देश बिजली संकट से जूझ रहा है। राजस्थान भी इससे अछूता नहीं है। मांग और आपूर्ति में अंतर बढ़ा है। इण्डियन एनर्जी एक्सचेंज से खरीद के लिए भी बिजली उपलब्ध नहीं है। सीएम ने कहा कि पानी की पर्याप्त उपलब्धता के लिए भी राज्य सरकार अपना पूरा प्रयास कर रही है। आप सभी से अपील है कि बिजली, पानी का सीमित और विवेकपूर्ण इस्तेमाल करें। बिजली बचाएं – पानी बचाएं। इसी के साथ विभाग के अधिकारियों को निर्देष देते हुए सीएम ने कहा कि राजस्व विभाग की पहुंच प्रदेश के अंतिम छोर तक है। इसलिए विभागीय अधिकारी राजस्व वादों के निस्तारण की व्यवस्था को और सुदढ़ करें और ग्राम पंचायत तक पर्याप्त मॉनिटरिंग सुनिश्चित कराएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here