Home Politics मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेश की जनता को बर्ड पार्क का दिया तोहफा,...

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेश की जनता को बर्ड पार्क का दिया तोहफा, उदयपुर के गुलाब बाग में किया उद्घाटन

508
0
CM Ashok Gehlot (File pic)

The Angle
उदयपुर।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज से उदयपुर के दौरे पर है। सीएम गहलोत ने आज यहां प्रदेशवासियों को सौगात देते हुए उदयपुर के गुलाब बाग में बर्ड पार्क का उद्घाटन किया। इस बर्ड पार्क में सीएम गहलोत ने पीपल के पौधे का पौधरोपण भी किया। इस दौरान सीएम गहलोत के साथ वन मंत्री हेमाराम चैधरी, उदयपुर जिले के प्रभारी मंत्री रामलाल जाट, कांग्रेस नेता गिरिजा व्यास भी मौजूद रहे। इस बर्ड पार्क में 4 देशों की 28 प्रजातियों के परिंदों के दीदार पर्यटक कर सकेंगे. पर्यटकों को एशियन, ऑस्ट्रेलियन, अफ्रीकन और अमेरिकन परिंदों के दीदार होंगे।

बर्ड पार्क का शुभारंभ होना है शुभ संकेत

वहीं इस मौके पर सीएम गहलोत मीडिया से भी रूबरू हुए। सीएम ने कहा कि आजादी के पहले का बहुत ही ऐतिहासिक चिड़ियाघर है, जिसमें बर्ड पार्क का शुभारंभ होना एक बहुत ही शुभ संकेत है यहां की जनता के लिए भी, जो टूरिस्ट आते हैं उनके लिए भी एक और उनको स्पॉट मिल जाएगा देखने के लिए, ये चिड़ियाघर और ये गुलाबबाग अपने आपमें ही ऐतिहासिक है और महाराणा प्रताप को खुद को पशु-पक्षियों का जो लगाव था, उसके बाद में उनके वंशजों ने जो डेवलप किया, तो इसको कैसे भूल सकते हैं।

पेंथर रेस्क्यू सेंटर पर भी चल रही है बात

इसी के साथ सीएम ने कहा कि वन विभाग ने अच्छा काम किया है, मैं उनको बधाई देता हूं और बर्ड स्पीशेज जो तरह-तरह की हैं, अफ्रीका की भी हैं, ऑस्ट्रेलिया की भी हैं, दूर-दूर के मुल्कों की है, जिस रूप में एक के बाद एक उपलब्धि हो रही है, गुलाबबाग का भी विकास उस रूप में और ज्यादा संभव हो सकेगा। दूसरा जो पेंथर रेस्क्यू सेंटर आपके यहां है, यहां जो चाहते हैं हम लोग कि 5 करोड़ रुपए की लागत से पेंथर रेस्क्यू सेंटर बनाया जाए, वो भी हम लोग बात कर रहे हैं कि जल्द ही इस काम को भी हाथ में लिया जाएगा, पेंथर रेस्क्यू सेंटर एक यहां पर बने, जिससे लोगों को सुविधा मिल सके और आग लगती रहती है फॉरेस्ट के अंदर, इसके लिए भी हमने तय किया है कि प्रशिक्षण भी दें कार्मिकों को और साथ में ऐसे उपकरण उपलब्ध करवाएं जिससे कि ये आगजनी कम से कम हो सके।

शिविर में पार्टी को लेकर होगा मंथन

गौरतलब है की कल से उदयपुर में कांग्रेस का नव संकल्प शिविर शुरू हो रहा है जो की 15 मई तक चलेगा। इस शिविर में शामिल होने के लिए यहां कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत पार्टी के तमाम बड़े नेता आएंगे। इस शिविर में आगामी चुनावों को लेकर रणनीति बनाई जाएगी साथ ही हाल ही में पांच राज्यों जो कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा, उसको लेकर भी मंथन किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here