Home International Health CM अशोक गहलोत ने केंद्र पर लगाया आरोप, गरीब तबके के लोगों...

CM अशोक गहलोत ने केंद्र पर लगाया आरोप, गरीब तबके के लोगों के साथ हो रहा है भेदभाव

292
0
CM Ashok Gehlot

The Angle
जयपुर।
देश में कोरोना के कारण हालात भयावह होते जा रहे है। इसके लिए टीकाकरण अभियान भी चलाया जा रहा है। वहीं अब 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को भी टीका लगने की अनुमति मिल गई है। साथ ही टीकाकरण की कीमत भी तय हो गई है। ऐसे में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चिंता जताई है और वैक्सीन को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। CM गहलोत ने केंद्र पर गरीब तबके के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया है। उन्होने कहा की केंद्र सरकार ने निजी क्षेत्र में वैक्सीन की अनुमति देकर गरीब तबके के साथ भेदभाव किया है।

CM ने सभी के लिए की निशुल्क वैक्सीन की मांग

इसी के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए फ्री वैक्सीन उपलब्ध कराने की मांग की है। सीएम ने ट्वीट कर लिखा की भारत ऑक्सीजन, दवाई और टीका उत्पादन के क्षेत्र में सबसे बड़े उत्पादक देशों में शामिल है। फिर भी देश में ऑक्सीजन और दवाईयों की कमी से मौतें होना दुर्भाग्यपूर्ण है। दुनिया के अन्य देशों में कभी भी इसके कारण मौतें नहीं हुई है।

चुनावी रैलियां छोड़ देश की चिकित्सा व्यवस्था पर ध्यान दे पीएम

सीएम गहलोत ने पीएम मोदी से अपील की कि वे बंगाल की चुनावी रैलियों के बजाय देश की चिकित्सा व्यवस्था पर ध्यान दें। उन्होने कहा की जितनी जल्दी हम अपनी व्यवस्था ठीक कर लेंगे, उतने ही अधिक लोगों की जान बचाई जा सकती है। केंद्र सरकार रोगियों को दवाएं और ऑक्सीजन उपलब्ध कराना एवं वैक्सीनेशन का काम जल्द ही पूरा करना सुनिश्चित करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here