Home National पंजाब दौरे के दौरान राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने आप और...

पंजाब दौरे के दौरान राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने आप और बीजेपी को दिखाया आईंना !

432
0
cm ashok gehlot ( file image)

पंजाब विधानसभा चुनावों में लगातार स्टार प्रचारकों के चुनावी दौरे जारी है .कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में राजस्थान से सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट को शामिल किया गया है .जहां एक ओर सचिन पायलट लगातार पंजाब में चुनावी दौरे कर रहे है.वही दूसरी ओर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत आज पंजाब दौरे पर पहुंचे.यहा पहुंचने पर यहां उन्होने लुधियाना में पहुंचकर उन्होने कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित किया .इस जनसभा के माध्यम से सीएम गहलोत ने पंजाब में कांग्रेस की जीत का बड़ा दावा किया.और साथ ही कहा कि चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम फेस बनाने से पूरे देश में एक संदेश गया है कि कांग्रेस ने एक दलित चेहरे को मौका दिया और पंजाब में सीएम फेस के लिये आगे लाए.

चन्नी के सीएम फेस पर बोले गहलोत

लुधियाना में चुनावी जनसभा को संबोधित करने के बाद सीएम अशोक गहलोत चंढीगढ़ पहुंचे.यहां उन्होने पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित किया.यहां उन्होंने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि पंजाब में सीएम चन्नी को फेस बनाकर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने बहुत अच्छा काम किया गहलोत ने कहा मैं चन्नी जी को पांच साल पहले से जानता हुं और उनमें अपनी बात रखने का अलग नजरिया है .मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि चन्नी जी द्वारा पेट्रोल वाले वादे मुद्दे पर हल निकालता उनकी शालीनता को दर्शाता है .

बीजेपी और आप पार्टी पर साधा निशाना

सीएम अशोक गहलोत ने इस प्रेस वार्ता के माध्यम से आप पार्टी और बीजेपी पर भी जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा बीजेपी और आरएसएस का लोकतंत्र से दूर दूर तक कोई संबंध नहीं है .वही आप पार्टी पर हमला करते हुए गहलोत ने बोला कि पिछले चुनावों में आप पार्टी के लिए माहौल बना था लेकिन जनता ने कांग्रेस के सिर पर जीत का सेहरा बांधा.वही आगे कहा कि मैंने सुना है इस बार आप पार्टी की लहर दिख रही है लेकिन हमें विश्वास है कि जनता कांग्रेस को ही जीत दिलाएगी.

नशे के मुद्दे पर बोले गहलोत

पंजाब में नशे के मुद्दे पर सीएम गहलोत ने कहा कि पंजाब में ये सबसे बड़ा मुद्दा है लेकिन सरकार इस पर काम कर रही है और जब वापस सरकार बनेगी तो ज्यादा से ज्यादा पंजाब को नशा मुक्त करने की कोशिश सरकार की रहेगी.उन्होने कहा चाहे यहां बीजेपी की सरकार भी थी तब पंजाब में नशे का मुद्दा सबसे ऊपर रहा .लेकिन इस बार कांग्रेस की सरकार चन्नी के नेतृत्व में पंजाब से नशे को उखाड़ फेंकेगी.

पीएम मोदी पर भी साधा निशाना

सीएम अशोक गहलोत ने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा और कहा कि देश के प्रधानमंत्री को अपनी भाषा की गरिमा का ध्यान ऱखना चाहिए.प्रधानमंत्री पूरे देश का होता है चाहे वो पक्ष या विपक्ष .आज तक मैंने किसी प्रधानमंत्री की भाषा का लहजा इतना बिगड़ा हुआ नहीं देखा जिस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का है उन्हें ये देखना चाहिए कि वो पूरे देश के प्रधानमंत्री है जनता पर उनकी भाषा का कितना असर पड़ता .चुनावी रैलियों उलजुलूल भाषा का प्रयोग कर वोट बैंक मजबूत करने के चक्कर में वो पद की गरिमा को ही भूल रहे है .

इस दौरे में सीएम गहलोत ने स्टार प्रचारक के तरह अपनी भूमिका निभाई और मीडिया को सरीखे तरीके से उनके सवालों के जवाब दिये साथ ही पंजाब के चुनावी माहौल में विपक्ष की बोलती बंद कर दी.सीएम गहलोत ने आप पार्टी और बीजेपी करारे तंज तो कसें ही साथ ही उनके इरादों को भी प्रेस वार्ता में मीडिया के सामनें रखा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here