Home Politics इंदिरा रसोई योजना के नाम पर सरकार को घेरने वालों पर जमकर...

इंदिरा रसोई योजना के नाम पर सरकार को घेरने वालों पर जमकर बरसे सीएम अशोक गहलोत

253
0
सीएम अशोक गहलोत (फाइल इमेज)

The Angle

जयपुर।

बीते दिनों भरतपुर में इंदिरा रसोई के बर्तनों को सुअर द्वारा चाटने का वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस सरकार पर बीजेपी ने हमला बोला था। अब इस मामले पर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत का बयान आया है। उन्होंने बिना नाम लिए बिना बीजेपी पर निशाना साधा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीब विरोधी मानसिकता वाले लोग इन्दिरा रसोई के खिलाफ कैंपेन चला रहे हैं।

इंदिरा रसोई की सफलता से कुछ लोगों को हो रही परेशानी- सीएम गहलोत

सीएम गहलोत ने ट्वीट करते हुए कहा कि इन्दिरा रसोई में 8 रुपए में गुणवत्तापूर्ण और ताजा भोजन उपलब्ध करवाया जाता है। प्रदेश की 900 इन्दिरा रसोइयों में अभी तक 7.75 करोड़ थाली भोजन लाभार्थियों ने खाया है। कोई भी शिकायत मिलने पर कार्रवाई भी की गई है। परन्तु कुछ लोगों को इन्दिरा रसोई की सफलता से परेशानी हो रही है।

सीएम गहलोत बोले- अच्छा काम कर रही संस्थाओं का टूटता है हौसला, जनप्रतिनिधियों से की अपील

गरीब विरोधी मानसिकता वाले ऐसे लोग इंदिरा रसोई के खिलाफ कैंपेन चला रहे हैं। उन्हें सोचना चाहिए कि इससे जिन अच्छी संस्थाओं ने काम संभाला है, उनका हौसला टूटता है। हमारी सरकार कोई भूखा न सोए के संकल्प को साकार कर रही है। मुख्यमंत्री ने फिर से प्रदेश के सभी जनप्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि वे महीने में कम से कम एक दिन इन्दिरा रसोई में भोजन करें, जिससे इंदिरा रसोई में मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता को और बेहतर बनाया जा सके। गौरतलब है कि हाल ही में भरतपुर में गरीबों की रसोई यानी इंदिरा रसोई के बाहर बर्तनों को सूअर चाटते दिखे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो हुआ था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here