Home Politics मीडिया से रूबरू हुए सीएम गहलोत ने कहा- पहला सुख निरोगी काया

मीडिया से रूबरू हुए सीएम गहलोत ने कहा- पहला सुख निरोगी काया

577
0
काया

द एंगल।

जोधपुर।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जोधपुर दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने कई कार्यक्रमों में शिरकत की। इस दौरान रविवार सुबह मीडिया से मुखातिब होते हुए सीएम अशोक गहलोत ने मीडिया के कई सवालो के जवाब दिए।

पहला सुख निरोगी काया- गहलोत

जब राजस्थान के मुख्यमंत्री से निरोगी राजस्थान योजना पर सवाल पूछा गया तो सीएम गहलोत ने कहा की निरोगी राजस्थान एक सोच है, निरोगी राजस्थान एक सोच है सरकार की, ये भावना घर- घर पहुंचनी चाहिए वो कहते है ना “पहला सुख निरोगी काया ” अगर स्वस्थ रहोगे तो काया भी सुख रहेगी। आदमी का स्वास्थ्य ठीक रहना जरूरी है। अगर किसी को बीमारी से बचना है तो ये तभी संभव होगा जब सब लोग सहयोग करेंगे, पर्यावरण शुद्ध रहेगा, प्रदूषण नहीं फैलेगा, मिलावट नहीं होगी।

मिलावट खोरो के ऊपर सवाल पूछने पर मुख्यमंत्री गहलोत ने मिलावट के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा की मिलावट खोर इतने बदमाश लोग हैं। मिलावट करके लोगों की जिन्दगी के साथ में खिलवाड़ करते हैं। मिलावटखोरी रोकनी पड़ेगी, तो सारे कदम उठाए जा रहे हैं जिससे कि एक कैंपेन के रूप में चले प्रदेशवासी जब खुद आगे आएंगे, एनजीओ जब आगे आएंगे, कार्यकर्ता आगे आएंगे तब ये संभव होगा। और एक सोच बनाई है कि निरोगी राजस्थान रहना जरूरी है। फ्री दवाईयां हो रहीं है राजस्थान के अंदर, फ्री टेस्ट हो रहे हैं जो देश में कहीं पर भी नहीं है।

जल्द होगा राजस्थान स्वस्थ-

आयुष्मान भारत को हमने अडेप्ट कर लिया है। हम चाहेंगे की इनडोर पेशेंट जो है, उसका फायदा मिले सबको और साथ में जो हमारी स्कीम है जिसमें दवाईयां फ्री हैं इनडोर भी और आउटडोर भी, टेस्ट फ्री हैं, अधिकांश टेस्ट फ्री हैं। सीनियर सिटीजन है तो उनके लिए एमआरआई फ्री है,सीटी स्कैन फ्री है, बीपीएल के लिए फ्री है, तो राजस्थान सबसे आगे रहेगा स्वास्थ्य सेवाओं के रूप में इसलिए हम चाहेंगे कि तमाम लोगों से अपील करें कि घर- घर तक ये भावना पहुंचे तो स्वस्थ्य राजस्थान भी हो जाएगा। प्रदूषण समाप्त हो अच्छे माहौल में लोग रहे और बीमार कोई नहीं पड़े। ये सोच ये है।

पानी की समस्या पर क्या बोले सीएम

जब मीडिया ने मुख्यमंत्री से पानी को लेकर, थर्ड फेज चालू करने की बात पूछी तब मुख्यमंत्री ने कहा की थर्ड फेज जोधपुर के लिए लागू हो ये हम पहले ही कह चुके हैं डिपार्टमेंट को,प्रोसेस कर रहे हैं। और जो पानी की समस्या थी अंडरग्राउंड पानी की समस्या वो काफी हद तक हल हो गई है। 30,40,50 ट्यूबबैल के माध्यम से जोड़कर के पानी जोधपुर शहर से बाहर जा रहा है। इसलिए वो समस्या पहले वाली रही नहीं है। वो समस्या कम हो गई है। और बाकी जो योजना बन रही हैं पानी को लेकर या बिजली को लेकर के 765 का जीएसएस वो बनने की बात जोधपुर के अंदर है उसकी बातचीत हुई, तो तमाम तरीके से हम लोगों ने शुरूआत की है। पानी और बिजली,शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं सड़के अच्छी हों तो शुरुआत हुई में समझता हूं इसके परिणाम अच्छे आएंगे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here