Home Politics सीएम भजनलाल शर्मा ने जयपुर में भाजपा की बैठक में ईआरसीपी पर...

सीएम भजनलाल शर्मा ने जयपुर में भाजपा की बैठक में ईआरसीपी पर किया बड़ा दावा

138
0
सीएम भजनलाल शर्मा ने जयपुर में भाजपा की बैठक में ईआरसीपी पर किया बड़ा दावा

The Angle

जयपुर।

BJP वृहद प्रदेश कार्यसमिति बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा में फिर से हमारी सरकार बनेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें पता है कि हमारा कार्यकर्ता किस तरीके से मेहनत करता है। कांग्रेस के कुशासन को मिटाने के लिए आपने जी-तोड़ मेहनत की थी। राजस्थान के कार्यकर्ता ने एक विजन के साथ काम किया और जीत दर्ज करवाई है। अंतिम पंक्ति में जो कार्यकर्ता बैठे हैं उनमें से भी मैं एक-एक को जानता हूं। उनकी मेहनत और शक्ति को मैं प्रणाम करता हूं।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बोले- हर कार्यकर्ता की ताकत पहचानता हूं

उन्होंने आगे कहा कि हमारा कार्यकर्ता कड़ी मेहनत करता है। 62 साल बाद हमारे कार्यकर्ताओं ने इतिहास रचा है। पीएम मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने का काम किया है। विधानसभा चुनाव से पहले सभी कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया था। पीएम मोदी के विजन को लेकर आप साथ चले। मैं भाजपा के एक-एक कार्यकर्ता की ताकत को पहचानता हूं।

एक पेड़ मां के नाम लगाएंगे 7 करोड़ पौधे- मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री भजनलाल ने अपने संबोधन में कहा कि चुनाव से पहले हमने गांव-गांव जाकर समस्याएं जानी हैं और इसी ताकत से हमने प्रदेश और केंद्र में सरकार बनाई है। हम हर वादे को पूरा करने के लिए पूर्ण रूप से तैयार हैं। पीएम मोदी के नेतृत्व में देश विकास कर रहा है। हम राजस्थान में संकल्प पत्र को पूरा कर रहे हैं। आने वाले दिनों में दुनिया में तीसरी अर्थव्यवस्था हमारी होगी। कांग्रेस ने लोकतंत्र की हत्या की है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा पीएम मोदी ने दिया है। एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरुआत प्रधानमंत्री ने की है। राजस्थान में हम 7 करोड़ पेड़ लगाएंगे. प्रदेश में बारिश अच्छी हो रही है अपनी मां के नाम एक पेड़ जरूर लगाएं। इससे राजस्थान के पर्यावरण को बचाने में आप महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

सीएम भजनलाल बोले- पीएम मोदी करेंगे ईआरसीपी का शिलान्यास और उद्घाटन

सीएम भजनलाल ने कहा कि हमने पेपर लीक करने वाले 110 लोगों को अंदर डालने का काम किया है। हम विश्वास दिलाते हैं कि या तो माफिया राजस्थान में आएगा नहीं और आ गया तो बच कर जाएगा नहीं। राजस्थान में किसी भी तरह की अशांति फैलाने नहीं दी जाएगी। हम अपराध और अपराधी को जड़ से खत्म करने की नीति पर काम कर रहे। अपराधी को पनाह देने वाले को भी बख्शा नहीं जाएगा। हमारी सरकार आते ही 27 जनवरी को दिल्ली में मध्य प्रदेश के साथी ERCP पर समझौता हुआ। राजस्थान में ERCP के बड़े प्रोजेक्ट का शिलान्यास भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे और उद्घाटन भी करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here