Home Rajasthan करौली हिंसा के दौरान अपनी जान पर खेलने वाले पुलिसकर्मी नेत्रेश को...

करौली हिंसा के दौरान अपनी जान पर खेलने वाले पुलिसकर्मी नेत्रेश को सीएम गहलोत ने दिया गिफ्ट

442
0
Constable Netresh Sharma

The Angle
जयपुर।
राजस्थान के करौली में हिंसा हुई उससे हर कोई परेशान है। लेकिन इसी हिंसा के बीच से एक ऐसी फोटो भी सामने आई जिसने सबका दिल जीत लिया और पुलिस का एक और चेहरा सामने आया। जी हां हम बात कर रहे है उस फोटो की जिसमे एक पुलिसकर्मी एक बच्चों को अपने सीने से लगाए उसे बचाने में जी जान से जुटा हुआ है। उस पुलिसकर्मी का नाम है नेत्रेश शर्मा। पूरे राजस्थान में नेत्रेश शर्मा की वाहवाही हो रही है। वहीं अब राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी नेत्रेश को फोन कर उनका हौसला बढाया है।

नेत्रेश को हेड काॅन्स्टेबल के पद पर किया पदोन्नत

सीएम गहलोत ने इस बात की जानकारी ट्वीट के जरिए दी। सीएम ने करौली में अपना कर्तव्य निभाते हुए 4 लोगों की जान बचाने वाले कांस्टेबल नेत्रेश शर्मा से फोन पर बात कर उन्हें शाबासी दी। इसी के साथ सीएम गहलोत ने गिफ्ट देते हुए नेत्रेश को हेड कांस्टेबल के पद पर पदोन्नत करने का निर्णय किया है। उन्होने कहा कि अपनी जान की परवाह ना कर कर्तव्य निभाने वाले नेत्रेश का कार्य प्रशंसनीय है।

भारतीय नववर्ष पर करौली में भड़की थी हिंसा

गौरतलब है कि भारतीया नववर्ष पर निकाली जा रही एक रैली पर हुए पथराव के बाद करौली में आगजनी और ंिहंसा का माहौल हो गया। इस घटना में कई लोग घायल हो गए। वहीं पुलिस का भारी जाप्ता आज भी क्षेत्र में तैनात है। इसी के साथ वहां घटना के बाद करफ्र्र्यू भी लगाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here